Posts

आज जनपद देहरादून में तीन स्थानों भूकम्प के झटके महसूस किये, SDRF, Civil Defence ने mock drill रेस्क्यू आप्रेशन आयोजित करते हुए आईआरएस सिस्टम की तैयारियों को परखा।

Image
  उत्तराखंड :02 मई 2024,   देहरादून में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एनडीएमए भारत सरकार के निर्देशानुसार आज गढवाल मण्डल के अन्य जनपदों सहित जनपद देहरादून में मॉक अभ्यास किया गया। आज जनपद देहरादून में तीन स्थानों पर अलग-अलग घटनाओं को लेकर मॉक अभ्यास आयोजित करते हुए आईआरएस सिस्टम की तैयारियों को परखा। आज प्रातः 9ः30 बजे राज्य में भूकम्प के झटके महसूस किये गए भूकम्प की तीव्रता 5.8 रियेक्टर स्केल मापी गई। आपदा परिचालन केन्द्र से प्रातः 9ः32 बजे समस्त तहसीलों, पुलिस थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई कि यदि किसी क्षेत्र में नुकसान की सूचना हो तो आपदा परिचालन केन्द्र को सूचित करें। प्रातः 09ः45 बजे राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड (जीजीआईसी) की प्राधानाचार्य ने दूरभाष पर बताया कि स्कूल का भवन एक हिस्सा क्षतिग्रतस्त हो गया है, जिसमें 30 से 40 बच्चे/ अन्य स्टाफ फंसे है। सूचना प्राप्त होते ही उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी मौके पर रवाना हुए तथा एसडीआरएफ की 20 तथा एनडीआरएफ की 30 सदस्य दल, एम्बूलेंस, फायर टीम, सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन किया। बचाव दल द्वारा सभ

जनपद देहरादून में पुरुष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं ने 56.24 प्रतिशत मतदान किया,विकासनगर सबसे ज्यादा तो राजपुर सबसे कम मतदान

Image
  जिला निर्वाचन अधिकारी दून ने अंतिम आंकड़ों के साथ की मतदान समाप्ति की घोषणा देहरादून।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई । जानकारी के अनुसार  जनपद देहरादून अन्तर्गत कुल मतदाता 1556910 है, जिसमें पुरुष मतदाता 809169, महिला मतदाता 747665 व ट्रांसजेंडर मतदाता 76 हैं। जनपद में कुल 868254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में पुरुष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं ने 56.24 प्रतिशत मतदान किया, वहीं ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने 23.68 प्रतिशत मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका  ने अंतिम आंकड़ों के साथ मतदान समाप्ति की घोषणा भी कर दी  है। जनपद की 10 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे रहा वोटर्स टर्नआउट विधानसभा चकराता (अजजा),  में कुल मतदान 51.50 प्रतिशत रहा, जिसमें  पुरुष 54.70 प्रतिशत तथा महिला 47.69 प्रतिशत मतदान किया। विधानसभा विकास नगर  में कुल मतदान 64.70 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुष 65.04 प्रतिशत तथा महिला 64.34 प्रतिशत व ट्रांसजेंडर 22.22 प्रतिशत मतदान किया। विधानसभा सहसपुर  में कुल मतदान 63.56 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुष 63.08 प्रतिशत

नागरिक सुरक्षा ने दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतुलोकसभा चुनाव मे सहयोग किया

Image
  देहरादून नागरिक सुरक्षा लोकसभा चुनाव 2024  कृपया अवगत कराना है कि प्रशासन की मांग के आधार पर दिव्यांगजनों एवं अत्यंत वृद्ध की मतदान करने में सहायता हेतु  नागरिक सुरक्षा संगठन के 65 वार्डन की ड्यूटी लगाई गई थी। दिनांक 19.04.2024 को प्रातः 07:00 बजे से नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन द्वारा दिव्यांगजनो तथा वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर आदि के माध्यम से निष्काम एवम् निस्वार्थ भाव से मतदान करवाया गया।  जिसमें श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, सहित नागरिक सुरक्षा के  वार्डन श्री संजय मल्ल ,श्री विपिन चाचरा, श्रीमति वीना उपाध्याय, श्रीमति मीना शर्मा, श्री शिवा नामदेव, श्रीमति शालिनी अग्रवाल, फिरोज अख्तर, बलविंदर सिंह, वसीम खान, मुनसीर अंजुम, नीरज उनियाल, पंकज जैन, विभोर वासवान, संजीव कुमार, दीपक चौहान, राजकुमार बत्रा, कमल सिंह रजवार, उमेश डोबाल, मनोज गोविल, हरीश नारंग, मयंक मौर्य, संजय मल्होत्रा, नवीन कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। (श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू) डिप्टी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस, देहरादून।

संजय मल्ल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी (गोरखा) और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला ने शीर्ष नेतृत्व के हाथो बीजेपी जॉइन किया।

Image
 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला और समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष(गोरखा) संजय मल्ल ने शीर्ष नेतृत्व के हाथो बीजेपी जॉइन किया।  उनके साथ समाज के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण  प्रदेश कार्यालय मे एक समारोह मे किया ।  भाजपा में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं सपा नेताओं एवं विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग अभियान में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने सभी का स्वागत किया । इस मौके पर नए सदस्यों को फूलमाला एवं पटका पहनाकर उन्होंने पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया । इस अवसर पर श्री कोठारी ने कहा, पीएम श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारा मिशन इस दशक को उत्तराखंड का दशक और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है । लिहाजा हमारे सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयासों को समझते हुए आप सभी यहां आए हैं । अब समय है मोदी जी के

DAV PG COLLEGE मे सिविल डिफ़ेंस के मासिक बैठक का आयोजन

Image
नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल  घनसाला जी के द्वारा दिए गए  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु  उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.03.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या  04, 05, 06, 07 तथा 11 की मासिक बैठक  का आयोजन  स्थान DAV PG COLLEGE, देहरादून में तथा दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 03, 05, 06 तथा 07  की मासिक बैठक स्थान शिव मंदिर निकट भारत ऑक्सिजन, लक्खीबाग, देहरादून में आयोजित की गई।  उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा 30 से 35  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने  पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण आगामी दो-तीन दिवसों के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप

शेमरॉक नवचेतन स्कूल, कालिदास मार्ग का वार्षिक उत्सव "स्प्रिंग यूफोरिया" धूमधाम से मनाया

Image
आज शेमरॉक नवचेतन स्कूल, कालिदास मार्ग का वार्षिक उत्सव "स्प्रिंग यूफोरिया" सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी जिसमे इंग्लिश नाटक "रेड रायडिंग हूड" ने दर्शकों का मन मोह लिया। भारत की  संस्कृति और एकता को अपने प्रस्तुति मे स्कूल के बच्चो ने दिखाया जिसमे  नृत्य नाटक " राम सेतु " , गड़वाली, राजिस्थानी, नेपाली नृत्य विशेष सराहा गया।  स्कूल के एमडी  मिसेज पूनम पांडे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल के बारे में बताया । शीतल मल्ल ने सब का धन्यवाद दिया। विशेष योगदान  स्कूल के टीचर्स सविंदर् कौर, वेष्णवि, मिनाक्षी, अकांशा, अंकिता, मनिसा, खुशबू, नेहा, रीना, ममता आदि ने किया।

प्रत्येक नागरिक सुरक्षा वार्डनों को दिए जायेगा life support training ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में - चीफ वार्डन डॉo कमल घनसाला

Image
नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल  घनसाला जी के द्वारा दिए गए  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु  उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 की बैठक का आयोजन स्थान श्री दिनेश चन्देल के निवास स्थान अजबपुर कलां में तथा  08, 09 तथा 10 की बैठक का आयोजन स्थान श्री अरुण कुमार, सैक्टर वार्डन के निवास स्थान पटेलनगर सहारनपुर रोड, देहरादून में  किया गया। उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के कियान्वयन तथा 30 से 35  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने  पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण दो दिवस के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी