Posts

Showing posts from 2019

उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2019 विजयराज सिंह बिष्ट ने जीता गोल्ड मेडल

Image
उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2019 में विजयराज सिंह बिष्ट उम्र 58 वर्ष स्मिथ नगर प्रेमनगर देहरादून ने जेबलिन थ्रो  , शॉटपुट थ्रो और डिस्क में उत्तराखंड में गोल्ड मेडल जीता । पिछले साल भी वो नेशनल चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता चुके है । उनको गोर्खा सलाम ,  शुभकामनाएं व अभिनंदन ।

श्री पशुपतिनाथ की पावन भूमि काठमाण्डौ नेपाल में नेपाली संस्कृति परिषद अन्तराष्ट्रीय का भव्य व सफल महासम्मेलन

Image
Ashok Chaurasiya Prez Nepali Sanskriti Parisad Mumbai: श्री पशुपतिनाथ की पावन भूमि काठमाण्डौ नेपाल में नेपाली संस्कृति परिषद अन्तराष्ट्रीय का भव्य व सफल महासम्मेलन तथा सोमनाथ-मुम्बादेवी-झण्डेवालान-गोरक्षधम-चारधाम-कामाख्या (भारत) से पशुपतिनाथ काठमाण्डौ (नेपाल) की सफल यात्रा सम्पन्न। भारत के विभिन्न राज्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश,हरियाणा,पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड,, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंग, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागाभूमि, मिजोराम, मेघालय तथा नेपाल,भूटान, न्युजील्याण्ड, ब्रिटेन, थाईल्याण्ड, शिंगापुर, दक्षिण कोरिया, म्यानमार, क्यानाडा, अमेरिका ,मध्यपुर्व एशिया से 470 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। महासम्मेलन व यात्रा की सफलता हेतू सभी प्रतिनिधियों, सभी व्यवस्थापकों तथा काठमाण्डू नेपाल के आयोजकों को नेपाली संस्कृति परिषद केन्द्रीय समिति द्वारा बहुत बहुत धन्यवाद व अभिनन्दन।जनकपुरधाम-लुम्बिनी-पशुपतिनाथ-मूक्तिनाथ यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाएगी। श्री पशुपतिनाथको पावन भूमि काठमाण्डौ नेपालमा नेपाली संस्कृति परिषद अन्तराष्ट्रीय द्वारा भव्य र सफल महासम...

हवा से चलने वाली मोटरसाइकिल बनानेवाले अद्वित छेत्री का मुख्य मंत्री द्वारा सम्मान

Image
हवा से चलने वाली मोटरसाइकिल बनानेवाले अद्वित छेत्री का मुख्य मंत्री द्वारा सम्मान https://youtu.be/vbKmnTxXXiM हवा से चलने वाली मोटरसाइकिल बनानेवाले अद्वित छेत्री का मुख्य मंत्री द्वारा सम्मान

आई पी एस श्री अरुण मोहन जोशी जी को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर बहुत-बहुत बधाई।।एवं शुभकामनाएं।

Image
आई पी एस श्री अरुण मोहन जोशी जी को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

बेघर हुए परिवार को आर्थिक सहायता

Image
बेघर हुए परिवार को आर्थिक सहायता   ---------------------------------------- विगत 7-8 जुलाई 2019 को हुई भीषण बरसात में नयागाँव ,देहरादून निवासी श्रीमती नीता गुरूंग का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया था । इस आपदाग्रस्‍त पीडि़त परिवार को इतने महीने बीत जानेपरभी मुआवजे के तौरपर कोई भी सरकारी आर्थिक सहायता के नाम पर एक रूपया भी नहीं मिला है । आर्थिक रूप से बेहद कमजोर नीता गुरूंग अपने बेरोजगार बीमार पति एवं अपना भरण पोषण लोगों के घरों में काम करके बहुत कठिनाई से कर रही हैं ।उपर से आपदा में सरपर से छत भी छिन गयी है ।  ऐसी स्‍थिति में समाज सेवी संस्‍थाओं ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढा़ये हैं । हाम्रॊ स्‍वाभिमान ट्रस्‍ट उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा एवं नयागाँव शाखा अध्‍यक्ष श्रीमती कविता क्षेत्री ने संस्‍था की ओर से दस हजार रूपये, गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सभा की ओर से पाँच हजार रूपये एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी द्‍वारा पाँच हजार रूपये प्रदान किये गये । सभा के पूर्व अध्‍यक्ष कर्‌नल बी०एस०क्षेत्री एवं कर्नल सी...

नेपाली संस्कृति परिषदको महासम्मेलन 2019, श्रीकृष्ण प्रणामी नवतन धाम काठमाण्डो, नेपालमा आज बिहान देखि शुरु भयेको छ।

Image
नेपाली संस्कृति परिषदको महासम्मेलन 2019, श्रीकृष्ण प्रणामी नवतन धाम काठमाण्डो, नेपालमा आज बिहान देखि शुरु भयेको छ।मुख्य अतिथि श्री प्रकाशमान,पुर्व उपप्रधानमंत्री नेपाल,मा.इन्द्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य,रा.स्व.संघ व मार्गदर्शक नेपाली संस्कृति परिषद, श्री श्री 108 मोहन प्रियाचार्य अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाली संस्कृति परिषद,अशोक चौरसिया अन्तर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष नेसप,श्री अमृतराज महाराज, श्री केदार शर्मा अधिकारी भारतीय दुतावास, श्री वेद जी हिन्दु स्वयंसेवक संघ नेपाल प्रचारक,श्री रामबहादू बिष्ट, सांसद नपाली कांग्रेस, श्री श्याम के.सी.अध्यक्ष, श्रीकृष्ण प्रणामी समाज नेपाल,श्री मुरली तिमसिंहा नेपाल कार्यवाह, हिन्दु स्वयंसेवक संघ आदिको उपस्थिति थियो।भारत नेपाल भूटान म्यामार,थाईल्याण्ड,युरोप,अमेरिका,मध्यपुर्व एशियामा कार्यरत 400 प्रतिनिधिहरु उपस्थित छन।पारम्परीक स्वागत नृत्य संगित मंत्रोचारणका साथ महासम्मेलनको शुभारम्भ गरियो।यो सम्मेलन भोली समाप्त हुने छ तथा 28 दिसम्बर 2019को दिन श्री पशुपतिनाथ यात्रा सामूहिक पुजन दर्शन ऐतिहासिक स्थल भ्रमण तथा यात्रा समापन गरिने छ।

New Gorkha cricket star Pranay Thapa who broke record 221 not out under 14

Image
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट द्वारा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया था जिसमें कच्छ भुज एसोसिएशन एंड कच्छ डिस्टिक रुलर्स के बीच में डीपीएस ग्राउंड गांधीधाम पर खेला गया वह डिस्ट्रिक्ट 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और कच्छ रुलर्स के कैप्टन जयप्रकाश ने चार विकेट लिए नियम ने तीन विकेट लिए प्रणय थापा ने 2 विकेट लिए साथ ही 221 का भव्य स्कोर बनाकर नॉट आउट रहे केडी आरसी की तरफ से खेलने खेलते हुए प्रणय थापा ने शानदार स्कोर दिया और अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया| प्रणय थापा अभिमन्यु क्रिकेट क्लब देहरादून के विद्यार्थि है और श्रीकुच्छ गोर्खा समाज के अध्यक्ष विशाल थापा के पुत्र है ।  Surashtra cricket association rajkot organized U- 14 cricket tournament  which was played between  kutch district bhuj association & kutch District Rural Association played at D.P.S ground Gandhidham. kutch district bhuj scored 167 runs and got all out .Captain of Kutch district rural association jayprakash took 4 wicket,bare niyam took 3 wicket and pranay took 2 wicket. while coming for...

गोर्खा भी अब आर टी आई में महारथ । आर टी आई क्लब उत्तराखंड ने गोर्खाली सुधारसभा व भारतीय गोर्खा परिसंघ को आर टी आई के गुर सिखाए

Image
गोर्खा भी अब आर टी आई में महारथ । आर टी आई क्लब उत्तराखंड ने गोर्खाली सुधारसभा व भारतीय गोर्खा परिसंघ को आर टी आई के गुर सिखाए । 2019-12-21 • Sanjay Mall गोर्खाली सुधार सभा  और भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखंड (भागोप उ ख) अध्यक्ष कर्नल जीवन छेत्री के संयुक्त आयोजन में दिनांक 20/12/19 प्रात 11बजे से 2 बजे गोर्खाली सुधार सभा के हाल में आर टी आई क्लब उत्तराखंड के तत्वधान में आर टी आई सम्बन्धित बिषय में जन चेतना हेतु कार्यशाला व विचार विमर्श आयोजन  किया गया । आज के परिवेश में  आर टी आई की भुमिका महत्त्वपूर्ण  है इसके बारीकियों को समझना जरूरी है ।आर टी आई क्लब उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ बी पी मैठाणी  , सहसचिव शांति प्रसाद भट्ट ,महासचिव अमर सिंह घुन्ता ,सचिव यज्ञ भूषण शर्मा ने आर टी आई के बारीकियों से अवगत करवाया । भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखंड (भागोप उ ख) अध्यक्ष कर्नल जीवन छेत्री, गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल,  गोर्खा कल्याण परिषद अध्यक्ष राज्य मंत्री टी डी भोटिया , बीजेपी शहिद दुर्गा मल्ल मंडलाध्यक्ष राजीव गुरुंग, गोर्खाली महिला हरतालिका तीज़ अध्यक्ष व ...

उत्तराखंड के पंचायत राज ने जम्मू श्रीनगर के ब्लाक प्रमुखों को प्रशिक्षण देने के लिए देहरादून से मीनू क्षेत्री ग्राम प्रधान पुरोहित वाला और दो अन्य को जम्मू श्रीनगर भेजा।

Image
जम्मू श्रीनगर के पंचायत राज के निमंत्रण पर उत्तराखंड के पंचायत राज ने वहां के ब्लाक प्रमुखों को प्रशिक्षण देने के लिए में देहरादून से मीनू क्षेत्री ग्राम प्रधान पुरोहित वाला, तथा नैनीताल जिले के ब्लाक प्रमुख बिष्ट , एवं कुसौली पिथोरागढ़ ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह बिष्ट को दो दिवसीय कार्यक्रम में जम्मू श्रीनगर भेजा जहां उन्होंने अपनी-अपनी ग्रामसभाओं में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के अनुभवों से उनको प्रशिक्षण दिया ।

9 बजे सुबह से लगेगें देहरादून जिला के समस्त स्कूल आज 20 दिसम्बर से

Image
9 बजे सुबह से लगेगें देहरादून जिला के समस्त स्कूल 20 दिसम्बर से अत्यधिक ठंड के कारण देहरादून। उत्तराखंड में चल रही शीत लहर और भीषण सर्दी की वजह से जिला में स्कूूलों केे खुलने के समय में परिवर्तन कर 9बजे  सुबह से किया गया   है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सर्दी में हुए इजाफे की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कईं अभिभावकों ने जिला प्रशासन से राहत प्रदान करने की गुहार लगाई। इसी के चलते कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी चकराता, कालसी, विकास नगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला एवँ नगर शिक्षा अधिकारी देहरादून को स्कूल के समय में परिवर्तन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद देहरादून में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध, राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त निजी क्षेत्रों के विद्यालयों के संचालन का समय कल शुक्रवार दिनाँक 20.12.2019 से प्रातः 9 बजे निर्धारित करने को कहा गया है।  

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर क्रांतिकारी खड़क बहादुर सिंह बिष्ट

Image
टाउन हाल ,नगर निगम ,देहरादून मा उत्तराखण्ड नाट्‌य संस्‍थान एवं संस्कृति विभाग ,उत्तराखण्ड को संयुक्‍त तत्वावधान मा " दांडी से खाराखेत देहरादून" नाट्‌य मंचनमा हाम्रॊ सम्प्रदाय को विभुति क्रांतिकारी  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री खड़क बहादुर सिंह ज्‍यू को नमक सत्याग्रह अनि वहाँ को जीवनी को नाट्‌य मंचन भयो । हामी कृतज्ञ छौं आयोजक समिति प्रति ।। यस अवसरमा गोर्खाली सुधार सभा अध्‍यक्ष श्री पदमसिंह थापा ज्यू र भारतीय गोर्खा परिसंघ प्रदेश अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार छेत्री ज्यू अति विशिष्ट अतिथि अनि गणमान्य व्यक्तियों हरू सबैले हाम्रॊ समाज को उपस्थिति दियेरवीर क्रांतिकारी को ऐतिहासिक सटीक मंचन देख्‍यौं । जय गोर्खा

देहरादून नालापानी बलभद्र ने कैसे लड़ा अंग्रेजों से खलंगा में

Image
https://youtu.be/IYtQzUivZWw https://youtu.be/LpnWeZVFbh0 दिनांक 24 नवम्‍बर 2019  बलभद्र खलंगा विकास समिति  द्‍वारा आयोजित भव्‍य ऐतिहासिक  "45वाँ खलंगा मेला -2019 " सागरताल नालापानी में सम्पन्न हुआ ।यह समिति विगत 44 वर्षों से वीर गोर्खा सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीरों तथा वीरांगनाओं  , जिन्‍होंने सन्‌ 1814 में अति शक्तिशाली अंग्रेज़ी फौज के कईं आक्रमणों को विफल कर उन्हें पराजय की धूल चटाई थी  --- उन वीरों की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु  प्रतिवर्ष यह मेला आयोजित किया जाता हैं ।   समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस ० खड़का , सचिव जितेंद्र खत्री ,बिनु गुरुंग, भाषा समिति अध्यक्ष बाल कृष्ण बराल, जे पी थापा ,दीपक कार्की, शेरजंग राना, डी एस भंडारी, पूर्णिमा प्रधान, एवं गणमान्य अतिथिगणों ने बलभद्र खलंगा युद्ध स्‍मारक में पुष्‍प चढा़कर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।  अध्‍यक्ष जी ने सभी उपस्थित महानुभावो का मेले में आगमन पर हार्दिक स्‍वागत अभिनंदन किया ।  कर्नल भूपेंद्र छेत्री ने आंग्‍ल -गोर्खा युद्ध 1814 का संक्षिप्त इतिहास बतात...

देहरादून नालापानी खलंगा चंद्रयानी मंदिर जहां वीर गोर्खा सेनानायक वीरभद्र और वीर योद्धा एवं वीरांगनाओं ने अंग्रेजों से युद्ध से पहले की थी पूजा

Image
https://youtu.be/c2kKxMpzaTA शनिवार दिनांक 23 नवम्‍बर  2019 को बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक भव्‍य  " 45वें खलंगा मेला -2019 " के पूर्व दिवस में " चंद्रयानी मंदिर ,नालापानी देहरादून " में यज्ञ -पूजन एवं विशाल भण्‍डारे  का आयोजन प्रतिवर्ष की भाँति किया गया । समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस०खड़का ने अवगत कराया कि  नालापानी पर्वतीय श्रृंखला के सबसे ऊँचे शिखर जिस पर कभी सेनानायक वीर बलभद्र थापा एव उनके वीर सैनिकों का सुदृढ़ "खलंगा किला "आज भी गर्व से मस्‍तक उठाये खडा़ ह । सन्‌ 1814 में गोर्खाली लगभग 600  वीर , वीरांगनाओं योद्धायों ने सेनापति बलभद्र थापा के नेतृत्‍व में अदम्‍य साहस का परिचय देते हुए तीन बार अंग्रेजों के आक्रमण को पूरी मरह विफल कर दिया था । इस युद्ध में सेनानायक बलभद्र थापा के केवल 600 सैनिकों जिनमें वीर, वीरांनाओं एवं बच्‍चों ने भी अपने प्राचीन हथियारों भरवा बंदूक, धनुषबाण ,घुयेत्रो, भाला -बरछी और खुकरी से लगभग 3500 से भी अधिक  अंग्रेजी सेना जो आधुनिक हथियारों एवं गोला बारूद से लैस थी ,  को कईं बार परास्‍त कर लोहे के चने चबव...

24 नोवेम्बर को नालापानी देहरादून में ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध गोर्खा खलंगा मेला

Image
 दिनांक 21नवम्‍बर को प्रेस वार्ता में बलभद्र खलंगा विकास समिति ,नालापानी ,देहरादून उत्तराखण्ड के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस खड़का जी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सागरताल ,नालापानी देहरादून में ऐतिहासिक भव्‍य  "45वें खलंगा मेला -2019" का आयोजन किया जा रहा है । यह समिति विगत 44वर्षों से सेनानायक बलभद्र थापा तथा उनके गोर्खा वीरों और वीरांगनाओं जिन्‍होनें अक्‍टूबर/नवम्‍बर 1814 में अति शक्तिशाली ब्रिटिश सेना के कईं आक्रमणों को विफल कर दिया था , उनकी वीरता तथा अदम्‍य साहस की याद कर उन्हें प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि देने हेतु मेले का आयोजन किया करते है । इस आयोजन का शुभारंभ शनिवार दिनांक 23नवम्‍बर को चंद्रायनी मंदिर नालापानी में हवन ,पूजन,कीर्तन और भण्‍डारे से होगा ।  रविवार दिनांक 24 नवम्‍बर 2019 को प्रात:    10:30 बजे से सागरताल नालापानी में भव्‍य 45वें खलंगा मेले का आयोजन होगा । इस मेले में 1814 में हुए खलंगा युद्ध के इतिहास का वर्णन  , सांस्‍कृतिक कार्य क्रम में विभिन्‍न क्षेत्रों से आये हुए लोकनृत्‍यों की रंगारंग प्रस्‍तुतियाँ, आर्मी बैंड डिस्‍पले , सुप्रस...

कालापानी किसका ?????

Image
कालापानी को लेकर नेपाल के रवैये से उत्तराखंड का गोर्खा समाज भी खफा है। गोर्खा समाज ने एक स्वर में कहा कि कालापानी हमेशा से ही भारत का हिस्सा है और इसे लेकर नेपाल की ओर किए जा रहे दावे बेबुनियाद हैं। यही नहीं, गोर्खा समाज ने नेपाल को बातचीत से अपनी गलतफहमी दूर करने की नसीहत तक दी। दरअसल, भारत के नए राजनीतिक नक्शे में कालापानी और लिपुलेख को भारत का हिस्सा दर्शाए जाने पर नेपाल ने आपत्ति दर्ज की। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के बयान के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के गोर्खा समाज ने भी हैरानी जताई है। नेपाल के साथ देश के रोटी-बेटी के संबंधों का हवाला देते हुए गोर्खा समाज ने इसे महज एक गलतफहमी करार दिया है। बेवजह दिया जा रहा तूल सुरेंद्र गुरुंग (प्रदेश सह संयोजक, भाजपा गोर्खा प्रकोष्ठ)  का कहना है कि कालापानी 203 वर्र्षों से भारत का हिस्सा है। भारत की ओर से यहां कोई कब्जा नहीं किया गया है। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। नेपाल को संयम से काम लेना चाहिए और द्विपक्षीय वार्ता से इसे सुलझाना चाहिए। कुछ असामाजिक तत्वों के कारण यह स्थिति उत्पन...