दिनांक 18-19-20 अक्टूबर 2019 को महेंद्र ग्राउंड ,गढी़कैट देहरादून में आयोजित गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव 2019 वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा
दिनांक 18-19-20 अक्टूबर 2019 को महेंद्र ग्राउंड ,गढी़कैट देहरादून में आयोजित गोर्खा दशैं -दीपावली महोत्सव 2019 को आयोजन में देहरादून के प्रशिद्ध स्कूल ओलम्पस हाई के चैयरमेन व प्रमुख समाज सेवक कुणाल शमशेर मल्ल को सादर निमंत्रण देते हुए वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री सारिका प्रधान , गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल एवं पदाधिकारी ।
Comments
Post a Comment