किंग्स्टन पब्लिक स्कूल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन कर लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस मनाया

देहरादून 31 अक्टूबर । किंग्स्टन पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस में मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ आयोजित कर मनाया । नयागांव विजयपुर से सर्वे गेट हाथीबड़कला तक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी दौड़ कर भाग लिया । जहाँ से भी स्कूल के छात्र गुजरे दोनों तरफ स्थानीय लोगों ने ताली बजाते हुए उनका हौसला अफजाई किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे लगाए । स्कूल चैयरमेन बी एस रावत ने छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनकाल के कई रोचक जानकारी दी । छात्रों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन की आहुति तक देने की शपथ ली ।स्कूल आयोजन कमेटी के भारती रावत ,पीयूष रावत , शीतल मल्ल , शिव पाल, दर्शन रावत ,संदीप कंडारी ,आनंद भण्डारी और अन्य शिक्षकों ने दौड़ आयोजन में अपना सहयोग दिया ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन