24 नोवेम्बर को नालापानी देहरादून में ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध गोर्खा खलंगा मेला


 दिनांक 21नवम्‍बर को प्रेस वार्ता में
बलभद्र खलंगा विकास समिति ,नालापानी ,देहरादून उत्तराखण्ड के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस खड़का जी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सागरताल ,नालापानी देहरादून में ऐतिहासिक भव्‍य  "45वें खलंगा मेला -2019" का आयोजन किया जा रहा है । यह समिति विगत 44वर्षों से सेनानायक बलभद्र थापा तथा उनके गोर्खा वीरों और वीरांगनाओं जिन्‍होनें अक्‍टूबर/नवम्‍बर 1814 में अति शक्तिशाली ब्रिटिश सेना के कईं आक्रमणों को विफल कर दिया था , उनकी वीरता तथा अदम्‍य साहस की याद कर उन्हें प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि देने हेतु मेले का आयोजन किया करते है ।
इस आयोजन का शुभारंभ शनिवार दिनांक 23नवम्‍बर को चंद्रायनी मंदिर नालापानी में हवन ,पूजन,कीर्तन और भण्‍डारे से होगा । 
रविवार दिनांक 24 नवम्‍बर 2019 को प्रात:    10:30 बजे से सागरताल नालापानी में भव्‍य 45वें खलंगा मेले का आयोजन होगा । इस मेले में 1814 में हुए खलंगा युद्ध के इतिहास का वर्णन  , सांस्‍कृतिक कार्य क्रम में विभिन्‍न क्षेत्रों से आये हुए लोकनृत्‍यों की रंगारंग प्रस्‍तुतियाँ, आर्मी बैंड डिस्‍पले , सुप्रसिद्ध लोकप्रिय खुखरी नृत्‍य का आयोजन , लजीज गोर्खाली व्‍यंजनों के स्‍टाॅल एवं लाटरी के लक्‍की ड्रा भी मुख्‍य आकर्षण का केंद्र होंगे । साथ ही समिति की ओर से सभी के लिए वनभोज का आयोजन भी होगा ।
    मेंलेे में बतौर  मुख्‍य अतिथि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , विशिष्ट अतिथि मेयर श्री  सुनील उनियाल गामाजी विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, विधायक श्री गणेश जोशी, पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्‍ट , एवं वरिष्ठ गणमान्य जनों को सादर आमंत्रित किया गया है ।
प्रेस वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा , बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस०खड़का, उपाध्यक्ष बीनू गुरूंग , सचिव जितेंद्र खड़का  , कर्‌नल जीवन कुमार क्षेत्री, कै०वाई०बी०थापा, पूजा सुब्‍बा, कमला थापा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ,दीपक बोहरा , कविता क्षेत्री ,पूनम गुरूंग  उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन