देहरादून नालापानी बलभद्र ने कैसे लड़ा अंग्रेजों से खलंगा में

https://youtu.be/IYtQzUivZWw


https://youtu.be/LpnWeZVFbh0


दिनांक 24 नवम्‍बर 2019 
बलभद्र खलंगा विकास समिति  द्‍वारा आयोजित भव्‍य ऐतिहासिक  "45वाँ खलंगा मेला -2019 " सागरताल नालापानी में सम्पन्न हुआ ।यह समिति विगत 44 वर्षों से वीर गोर्खा सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीरों तथा वीरांगनाओं  , जिन्‍होंने सन्‌ 1814 में अति शक्तिशाली अंग्रेज़ी फौज के कईं आक्रमणों को विफल कर उन्हें पराजय की धूल चटाई थी  --- उन वीरों की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु  प्रतिवर्ष यह मेला आयोजित किया जाता हैं । 
 समिति के अध्‍यक्ष कर्नल डी०एस ० खड़का , सचिव जितेंद्र खत्री ,बिनु गुरुंग, भाषा समिति अध्यक्ष बाल कृष्ण बराल, जे पी थापा ,दीपक कार्की, शेरजंग राना, डी एस भंडारी, पूर्णिमा प्रधान, एवं गणमान्य अतिथिगणों ने बलभद्र खलंगा युद्ध स्‍मारक में पुष्‍प चढा़कर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
 अध्‍यक्ष जी ने सभी उपस्थित महानुभावो का मेले में आगमन पर हार्दिक स्‍वागत अभिनंदन किया ।
 कर्नल भूपेंद्र छेत्री ने आंग्‍ल -गोर्खा युद्ध 1814 का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए गोर्खा फौज की वीरता,साहस एवं युद्ध निपुणता का उत्कृष्ट विवरण दिया । इसी युद्ध में अद्‌म्‍य वीरता के फलस्‍वरूप 24 अप्रैल 1815 को शुबाटु हिमाचल प्रदेश तथा अलमोडा़ उत्तराखण्ड में तीन गोर्खा पलटनों की स्‍थापना हुई ।आगे चलकर आठ गोर्खा पल्‍टनों का तथा गढ़वाल व कुमाऊँ पल्‍टनों की स्थापना हुई । गोर्खा -हैट  इस युद्ध की पहचान बन गई ।
मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कलाकारो  आशीष ठाकुर, मनीषा आले आदि ने रंगा रंग सांस्‍कृतिक लोकनृत्‍यों एवं गीतों की प्रस्‍तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया  । आर्मी बैंड डिस्‍पले  एवं खुखरी नृत्‍य  भी बेहद मनमोहक थे ।  मेले  में अनेक प्रकार के व्‍यंजनों के स्‍टाॅलो में भी लोगो ने गोर्खा व्यंजनों आनंद लिया ।समिति की ओर से सभी के लिए भण्‍डारे का आयोजन भीथा ।
45 वें खलंगा मेले के इस वर्ष के आयोजन में प्रात:7--10 बजे वीर गोर्खा कल्याण समिति व शांति फाउंडेशन ने खलंगा स्‍मारक सहस्‍त्रधारा रोड से खलंगा बलभद्र युद्ध स्‍मारक नालापानी तक  खलंगा वीरता पद यात्रा का आयोजन भी किया गया  था जिसमें सुपर स्टार गोर्खा गायका स्क्यना मुख्या ने भी कई स्कूलों के हजारों छात्रों के साथ भाग लिया  ।


आयोजन में लेफ्टिनेंट जनरल   शक्ति गुरुंग मधु गुरुंग , लेफ्टिनेंट जनरल राम प्रधान , विधायक मसुरी मा0 गणेश जोशी ,पदम थापा अध्यक्ष गोर्खाली सुधारसभा,पूर्व अध्यक्ष कर्नल बी एस छेत्री, वीपी पूजा सुब्बा , सचिव मधु सुधन, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ,  गोर्खाली महिला हरतालिका तीज़ कमेटी अध्यक्ष कमला थापा, संरक्षक गोदावरी थापा थापलि, बुद्धिमान थापा, पूनम गुरुंग ,कविता, ज्योति कोटिया, संध्या , सरोज गुरुंग, संरक्षक सूर्यविक्रम शाही अध्यक्ष गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट , वीर गोर्खा कल्याण समिति अध्यक्ष स्वर्ण प्रधान , मेजर बी पी थापा , टेकु थापा, देवीन शाही, विशाल थापा, कमल थापा ,दिल कुमारी शाही,देवकला दीवान,  कर्नल माया गुरुंग, मनोज तमांग उर्मिला तमांग , यम कुमारी राना , झलकु राना, आशु थापा , घनश्याम शर्मा । ब्रिगेडियर सी बी थापा सुषमा प्रधान थापा ,ब्रिगेडियर भूपेंद्र खत्री, राम सिंह पूर्व अध्यक्ष बलभद्र खंगला , एडवोकेट एल बी गुरुंग , भारतीय गोर्खा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल जीवन छेत्री व पदाधिकारि ,  मीडिया जगत जिसमे वीर गोर्खा एडिटर दीपक राई ,गोर्खा इंटरनेशनल  एडिटर संजय मल्ल , चेतन गुरुंग , सोनिया बालियान , अमर उजाला राजीव गुप्ता आदि ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन