देहरादून नालापानी खलंगा चंद्रयानी मंदिर जहां वीर गोर्खा सेनानायक वीरभद्र और वीर योद्धा एवं वीरांगनाओं ने अंग्रेजों से युद्ध से पहले की थी पूजा
https://youtu.be/c2kKxMpzaTA
शनिवार दिनांक 23 नवम्बर 2019 को बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक भव्य " 45वें खलंगा मेला -2019 " के पूर्व दिवस में " चंद्रयानी मंदिर ,नालापानी देहरादून " में यज्ञ -पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष की भाँति किया गया ।
समिति के अध्यक्ष कर्नल डी०एस०खड़का ने अवगत कराया कि नालापानी पर्वतीय श्रृंखला के सबसे ऊँचे शिखर जिस पर कभी सेनानायक वीर बलभद्र थापा एव उनके वीर सैनिकों का सुदृढ़ "खलंगा किला "आज भी गर्व से मस्तक उठाये खडा़ ह । सन् 1814 में गोर्खाली लगभग 600 वीर , वीरांगनाओं योद्धायों ने सेनापति बलभद्र थापा के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीन बार अंग्रेजों के आक्रमण को पूरी मरह विफल कर दिया था । इस युद्ध में सेनानायक बलभद्र थापा के केवल 600 सैनिकों जिनमें वीर, वीरांनाओं एवं बच्चों ने भी अपने प्राचीन हथियारों भरवा बंदूक, धनुषबाण ,घुयेत्रो, भाला -बरछी और खुकरी से लगभग 3500 से भी अधिक अंग्रेजी सेना जो आधुनिक हथियारों एवं गोला बारूद से लैस थी ,
को कईं बार परास्त कर लोहे के चने चबवा दिये थे ।
सचिव श्री जितेंद्र खत्री जी ने बताया कि -वीर सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिक इस चंद्रयानी मंदिर में प्रतिदिन पूजा -अर्चना किया करते थे ।यह मंदिर खुले प्रांगण में है , यह भी मानना है कि इस मंदिर पर किसी भी छत जैसा निर्माण किये जाने पर भी छत नहीं रहती है ।समिति द्वारा इस मंदिर की चारदिवारी निर्माण हेतु वन विभाग से सम्पर्क एवं लिखित निवेदन किया गया है ।
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि आज प्रात:10:00बजे से "चंद्रयानी मंदिर " नालापानी में पूजा -यज्ञ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी रविवार दिनांक 24 नवम्बर 2019 को प्रात:10:30 बजे से ऐतिहासिक भव्य " 45वें खलंगा मेला -2019 " प्रारंभ हो जायेगा ।
आज इस अवसर पर खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल डी०एस०खड़का, पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह थापा, उपाध्यक्ष बीनू गुरूंग , सचिव जितेंद्र खत्री, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह , भारतीय गोर्खा परिसंघ प्रदेश अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री , गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष संजय मल्ल , बालकृष्ण बराल, एडवोकेट एल बी गुरुंग, मगर समाज जे०पी०थापा , दीपक कार्की, शेरजंग राना ,डी०एस भंडारी, पूर्णिमा प्रधान , दीपक बोहरा, राजेश खत्री, शशांक, रीता क्षेत्री, सुनीता गुरूंग , मीना रावत , सूरज थापा , अमरीका से अमरीका नेपाल फिल्म संस्थान उपाध्यक्ष किरण पौडयाल एवं नेपाल और देश विदेश से आये बहुत से अथितियों आदि उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment