पैट्रिशियन कॉलेज फॉर विमेन द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
पैट्रिशियन कॉलेज फॉर विमेन द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
पैट्रिशयन कॉलेज फॉर वूमेन राजपुर रोड देहरादून में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कियागया । इसका उद्घाटन धन सिंह रावत माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया संगोष्ठी में विभिन्न मुद्दों जैसे राष्ट्रीय विकास की चुनौतियां लिंग अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर बहुत रोचक विचार-विमर्श हुए।
पेट्रिशियन कॉलेज फॉर वूमेन एक ईसाई अल्पसंख्यक संस्था है । जो सेंट पैट्रिक ब्रदर्स की सोसायटी द्वारा चलाई जाती है पेट्रिशियन ब्रदर्स उत्तराखंड में प्रसिद्ध है । उनका नाम बहुत अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है ।वह देहरादून जिले में सेंट जोसेफ अकादमी राजपुर रोड ,सेंट पैट्रिक्स अकादमी क्लेमेंट टाउन,सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और निर्मला इंटर कॉलेज मसूरी का भी संचालन करते हैं ।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय संगोष्ठी देहरादून के एस कॉलेज द्वारा एक नवजात कदम है सेमिनार का आयोजन वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और यूपी उत्तराखंड इकोनामिक एसोसिएशन के सहयोग से किया गया ।
इस मंच का उपयोग लिंग अर्थव्यवस्था और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर अकादमिक और गैर शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में नए प्रवचन और आख्यान प्रस्तुत करने के लिए किया गया डब्ल्यू आई आई के निदेशक डॉक्टर जी एस रावत उद्घाटन सत्र के अतिथि थे ।प्रमुख वक्ता प्रोफेसर बी एल पंडित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्र विभाग के थे ।उन्होंने संगोष्ठी के विषय के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञानवर्धक विचार साझा किए । प्रोफेसर पीके चौबे प्रधान संपादक UPUEA इकोनॉमिक्स , जर्नल सत्र के विशेष अतिथि थे ।सत्र का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ ।
इसके बाद देशभर के प्रख्यात पैनलिस्टों ने जातिवाद पर अपने विचार साझा किए । दो तकनीकी सत्र थे । जिनमें राज्य के भीतर और राज्य के बाहर के विभिन्न अनुसंधान विद्वानों और संकाय सदस्यों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए । दोपहर के भोजन के बाद के सत्र का मुख्य आकर्षण प्रोफेसर पीके चौबे प्रधान संपादक UPUEA इकोनॉमिक्स जर्नल द्वारा लिंग पर विशेष व्याख्यान था ।
दूसरे दिन शिक्षाविदों ने देहरादून में अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी यू पी यू ए आर डब्ल्यू आर आई के सहयोग से ईसीडब्ल्यू द्वारा आयोजित की गई तथा अकादमिक कठोरता और स्वास्थ्य चर्चा और वाद-विवाद द्वारा प्रस्तुत की गई डॉ रुचि बडोला वरिष्ठ वैज्ञानिक वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून ,और डॉक्टर एलबी दास एसोसिएट प्रोफेसर एमकेपी पीजी कॉलेज की अध्यक्षता में 2 तकनीकी सत्र चले । सभी मुद्दों पर दूसरे दिन भी राष्ट्रीय विकास की चुनौतियां लिंग अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर बहुत रोचक विचार-विमर्श हुए ।
श्री एस . एस . रसेली आईएफएस सचिव उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड ,राष्ट्रीय संगोष्ठी के मान्य सत्र के विशेष अतिथि थे । उन्होंने जैव विविधता और आर्थिक विकास से संबंधित मुद्दों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की संगोष्ठी का समापन सभी प्रख्यात वक्ताओं और संसाधन व्यक्तियों व पेपर प्रस्तुत करताऔ को धन्यवाद देने के साथ संपन्न हुआ । नगद पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ पेपर का पुरस्कार ब्रदर्स जिरोम ,निदेशक पेट्रिशियन कॉलेज फॉर वुमन द्वारा दिया गया । गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल को सम्मानित किया गया ।
Comments
Post a Comment