सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ आज देहरादून में "50 किलोमीटर " लंबी करीब एक लाख "मानव श्रृंखला" बना कर "पॉलीथिन मुक्त समाज" का सन्देश दिया उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी "मानव श्रृंखला" बना कर "पॉलीथिन मुक्त समाज" का सन्देश दिया गया। जन जागरूकता अभियान में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने करीब एक लाख जन मानस के साथ 50 किलोमीटर मानव श्रंखला बनायी । मियांवाला दिलाराम चौक घंटाघर राजेन्द्र नगर चौक जाखन राजपुर रोड में कई जन नेताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई जिसमें प्रमुख थे ऊच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत , टेहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी , विधायक गणेश जोशी , विधायक खजान दास , सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत, गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा व टीम , कुमाऊँ परिषद संरक्षक आर एस परिहार व टीम , बीजेपी मसुरी मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल व टीम,आचार्य सुशांत राज ,मनीष गोनियाल, देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा व टीम , पूर्व ओबीसी आयोग अध्यक्ष अशोक वर्मा , अनूप नौटियाल ,आशा टम्टा , राजपुर रोड़ व्यापार समिति के बैनर तले अध्यक्ष  प्रमोद गुप्ता,  संजीव गोयल, अनुपम गुलाटी व समस्त व्यापारी , बिल्डिंग ड्रीम एनजीओ हिमाशु पाठक, प्रधान ज्योति कोटिया ,बीजेपी नेता ममता गुरुंग ,लक्ष्मी पंवार, बबिता सिहोरता आदि । 
उपायुक्त नगर निगम रोहताश शर्मा, एसएसपी अरुण मोहन जोशी , एसपी पी चंद  व   नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक डीजी पुष्पक ज्योति आईपीएस  व समस्त नागरिक सुरक्षा वार्डनों ने व्यवस्था संचालन में सक्रिय योगदान दिया।
जागरूकता अभियान में किंग्स्टन पब्लिक स्कूल विजयपुर हाथीबड़कला के सभी मैनेजमेंट, शिक्षक एवं विद्यार्थी करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर प्लास्टिक के विरुद्ध नारे लगाते शीतल मल्ल के साथ दिलाराम चौक पहूंचे और नागरिक सुरक्षा पोस्ट2 उत्तर प्रभाग के समस्त वार्डन , जशवंत मॉडर्न स्कूल , केंद्रीय विद्यालय  के छात्रों , जल संस्थान व अन्य सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों व समस्त व्यपारियो एवं  गोर्खा इंटरनेशनल के मातृशक्‍ति एवं युवा शक्‍ति के साथ  जागरूकता अभियान में आज दिनांक 05 नवंबर 2019 प्रात: 9:00 से 11:00 बजे "दिलाराम बाजार चौक" देहरादून में सक्रिय भूमिका निभाई ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन