बेघर हुए परिवार को आर्थिक सहायता
बेघर हुए परिवार को आर्थिक सहायता
----------------------------------------
विगत 7-8 जुलाई 2019 को हुई भीषण बरसात में नयागाँव ,देहरादून निवासी श्रीमती नीता गुरूंग का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था । इस आपदाग्रस्त पीडि़त परिवार को इतने महीने बीत जानेपरभी मुआवजे के तौरपर कोई भी सरकारी आर्थिक सहायता के नाम पर एक रूपया भी नहीं मिला है । आर्थिक रूप से बेहद कमजोर नीता गुरूंग अपने बेरोजगार बीमार पति एवं अपना भरण पोषण लोगों के घरों में काम करके बहुत कठिनाई से कर रही हैं ।उपर से आपदा में सरपर से छत भी छिन गयी है ।
ऐसी स्थिति में समाज सेवी संस्थाओं ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढा़ये हैं । हाम्रॊ स्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा एवं नयागाँव शाखा अध्यक्ष श्रीमती कविता क्षेत्री ने संस्था की ओर से दस हजार रूपये, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सभा की ओर से पाँच हजार रूपये एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी द्वारा पाँच हजार रूपये प्रदान किये गये । सभा के पूर्व अध्यक्ष कर्नल बी०एस०क्षेत्री एवं कर्नल सी०बी०थापा ने व्यक्तिगत एक एक हजार रूपये प्रदान किये । श्री राजीव गुरूंग ने प्रशासन द्वारा हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया है । इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री , श्रीमती प्रभा शाह , श्रीमती माया पँवार, कै०वाई०बी०थापा , मनोज क्षेत्री, शाखा अध्यक्ष श्री मीन बहादुर अधिकारी, कै०डी०एस०भंडारी, श्री धीरेंद्र क्षेत्री, एवं गोर्खा इंटरनेशनल के श्री संजय मल्ल उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment