बेघर हुए परिवार को आर्थिक सहायता

बेघर हुए परिवार को आर्थिक सहायता 
----------------------------------------
विगत 7-8 जुलाई 2019 को हुई भीषण बरसात में नयागाँव ,देहरादून निवासी श्रीमती नीता गुरूंग का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया था । इस आपदाग्रस्‍त पीडि़त परिवार को इतने महीने बीत जानेपरभी मुआवजे के तौरपर कोई भी सरकारी आर्थिक सहायता के नाम पर एक रूपया भी नहीं मिला है । आर्थिक रूप से बेहद कमजोर नीता गुरूंग अपने बेरोजगार बीमार पति एवं अपना भरण पोषण लोगों के घरों में काम करके बहुत कठिनाई से कर रही हैं ।उपर से आपदा में सरपर से छत भी छिन गयी है । 
ऐसी स्‍थिति में समाज सेवी संस्‍थाओं ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढा़ये हैं । हाम्रॊ स्‍वाभिमान ट्रस्‍ट उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा एवं नयागाँव शाखा अध्‍यक्ष श्रीमती कविता क्षेत्री ने संस्‍था की ओर से दस हजार रूपये, गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सभा की ओर से पाँच हजार रूपये एवं गोर्खाली महिला हरितालिका तीज कमेटी द्‍वारा पाँच हजार रूपये प्रदान किये गये । सभा के पूर्व अध्‍यक्ष कर्‌नल बी०एस०क्षेत्री एवं कर्नल सी०बी०थापा ने व्‍यक्‍तिगत एक एक हजार रूपये प्रदान किये । श्री राजीव गुरूंग ने प्रशासन द्‍वारा हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्‍वासन भी दिया है । इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री , श्रीमती प्रभा शाह , श्रीमती माया पँवार, कै०वाई०बी०थापा , मनोज क्षेत्री, शाखा अध्‍यक्ष श्री मीन बहादुर अधिकारी, कै०डी०एस०भंडारी, श्री धीरेंद्र क्षेत्री, एवं गोर्खा इंटरनेशनल के श्री संजय मल्‍ल उपस्थित थे ।
 


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन