गोर्खा भी अब आर टी आई में महारथ । आर टी आई क्लब उत्तराखंड ने गोर्खाली सुधारसभा व भारतीय गोर्खा परिसंघ को आर टी आई के गुर सिखाए

गोर्खा भी अब आर टी आई में महारथ । आर टी आई क्लब उत्तराखंड ने गोर्खाली सुधारसभा व भारतीय गोर्खा परिसंघ को आर टी आई के गुर सिखाए ।
2019-12-21 • Sanjay Mall
गोर्खाली सुधार सभा  और भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखंड (भागोप उ ख) अध्यक्ष कर्नल जीवन छेत्री के संयुक्त आयोजन में दिनांक 20/12/19 प्रात 11बजे से 2 बजे गोर्खाली सुधार सभा के हाल में आर टी आई क्लब उत्तराखंड के तत्वधान में आर टी आई सम्बन्धित बिषय में जन चेतना हेतु कार्यशाला व विचार विमर्श आयोजन  किया गया । आज के परिवेश में  आर टी आई की भुमिका महत्त्वपूर्ण  है इसके बारीकियों को समझना जरूरी है ।आर टी आई क्लब उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ बी पी मैठाणी  , सहसचिव शांति प्रसाद भट्ट ,महासचिव अमर सिंह घुन्ता ,सचिव यज्ञ भूषण शर्मा ने आर टी आई के बारीकियों से अवगत करवाया । भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखंड (भागोप उ ख) अध्यक्ष कर्नल जीवन छेत्री, गोर्खा इंटरनेशनल अध्यक्ष व संपादक संजय मल्ल,  गोर्खा कल्याण परिषद अध्यक्ष राज्य मंत्री टी डी भोटिया , बीजेपी शहिद दुर्गा मल्ल मंडलाध्यक्ष राजीव गुरुंग, गोर्खाली महिला हरतालिका तीज़ अध्यक्ष व हाम्रो स्वाभिमान को प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा , शाखा अध्यक्ष कबिता गुरुंग , पूर्व ग्राम प्रधान सरोज गुरुंग , गोर्खाली सुधारसभा पूर्व अध्यक्ष कर्नल भगवान सिंह छेत्री , गोर्खाली सुधारसभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा , उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा , सचिव मधुसुदन, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह , गढ़ी शाखाध्यक्ष शंकर थापा ,गोर्खाली सुधारसभा पूर्व अध्यक्ष कर्नल सी बी थापा , खलंगा विकास सचिव जितेन्द्र खत्री ,जीडीएफ पूर्व अध्यक्ष उमा उपाध्याय आदि ने आर टी आई विचार विमर्श कार्यशाला में भाग लिया ।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार