Posts

Showing posts from January, 2020

मा0 विधायक श्री गणेश जोशी जी का 62 वा जन्म दिन डाटकाली मंदिर में मनाया

Image
(मा0 विधायक श्री गणेश जोशी जी का जन्म दिन विधायक गणेश जोशी ने अपने जन्मदिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में की शिरकत देहरादून 31 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों में कार्यक्रम किये।           सहारनपुर रोड़ स्थित माता डाट काली मंदिर में आयोजित भण्डारे से पूर्व विधायक गणेश जोशी ने पूजा-अर्चना, हवन के बाद कन्या पूजन किया। जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाऐं देने पहुॅचे शुभचिन्तकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते हुए विधायक जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि क्षेत्र की जनता का स्नेह एवं आर्शीवाद मुझे हमेशा ही मिलता है और मैं लगातार उनकी सेवा में तत्पर रहता हॅू। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी , बेटी बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नेहा जोशी , मेयर सुनील उनियाल गामा, बीजेपी वरिष्ठ नेता कैलाश पंत, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर उपाध्यक्ष आर एस परिहार, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, पुर्व अध्यक्ष कर्नल ...

जन्म दिन की पूर्व सप्ताह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 311 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी ,एक अनाथ मुस्लिम लड़की को गोद लिया ।

Image
फोटो: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 311 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी । देहरादून 29 जनवरी: बुधवार को देहरादून के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कण्डोली एवं राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कण्डोली में 311 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये गये। यह कार्यक्रम भाजपा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था।          बतौर मुख्य अतिथि पहुॅचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने कहा कि जन्मदिवस को मनाने का सबसे बेहतर तरीका सेवा कार्य है। उन्होनें विधायक गणेश जोशी की तारिफ करते हुए कहा कि अपने जन्मदिवस को सेवा एवं स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाना बहुत की सुखद भाव देता है। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकगणों से अनुरोध किया कि पाश्चात्य संस्कृति के तहत केक काटने एवं मौमबत्ती बुझाने से अच्छा है कि जन्मदिवस पर सेवा कार्य किया जाए और मौमबत्ती के स्थान...

संजय मल्ल बने  सोशल मीडिया प्रमुख     बीजेपी श्रीदेवसुमननगर मण्डल , मसूरी विधानसभा

Image
संजय मल्ल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा जी, भाजपा उत्तराखंड अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी , मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र रावत जी,  विधायक  मसूरी श्री गणेश जोशी जी , श्रीदेवसुमननगर मण्डल अध्यक्ष श्री पूनम नौटियाल जी व बीजेपी संगठन के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।  उन्होंने विश्वास दिलाया कि सोशल मीडिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा संगठन को मजबूत करेंगे और भाजपा उत्तराखण्ड में 2022 को अपने नाम करेगी।

वसंत पंचमी शुभ  सरस्वती पूजा मुहूर्त 2020 को 29 जनवरी 10.45 बजे से 12.35 बजे तक बसंत पंचमी तिथि 29 जनवरी 10.45 बजे से 30 जनवरी 13.18 बजे तक

Image
*वसंत पंचमी 2020* देश और दुनियाभर में आज वसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार वसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था जिसकी खुशी में वसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाता है। वसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है क्योंकि इस महीने में न तो ज्यादा सर्दी होती और न ही गर्मी। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती के प्रतीक चिन्हों की भी आराधना होती है। आइए जानते हैं वसंत पंचमी का महत्व और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त... वसंत पंचमी का महत्व  - वसंत पंचमी के दिन को माता सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाती है। -  वसंत पंचमी पर भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा की जाती है। - वसंत पंचमी के पर्व को ऋषि पंचमी, श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी आदि के नाम से भी जाना जाता है। - वसंत पंचमी को सभी शुभ कार्यों के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त माना गया है। मुख्यतयाः विद्यारंभ ,नवीन विद्या प्राप्ति एवं गृह-प्रवेश के लिए वसंत पंचमी को पुराणों मे...

गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड सरकार के मुख्य समारोह परैड ग्राउंड देहरादून पर विख्यात गोर्खा "खुखरी डाँस" प्रस्‍तुति ने दर्शकों का खुब मन मोहा । 

Image
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=786236758542450&id=513715122461283&sfnsn=wiwspwa&extid=lRamMDXMIqVHgtNY&d=w&vh=e गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड सरकार के मुख्य समारोह परैड ग्राउंड देहरादून पर विख्यात "गोर्खा खुखरी डाँस" प्रस्‍तुति ने दर्शकों का खुब मन मोहा । देहरादून 26 जनवरी 2020    71 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउंड ,देहरादून ,उत्तराखण्ड में आयोजित मुख्य भव्‍य समारोह में मुख्यमंत्री व विशेष महत्पूर्ण गणमान्य व्यक्तियों के सम्मुख गोर्खाली सुधार सभा के तत्वावधान में सांस्‍कृतिक झाँकी में - गोर्खा मिलेट्‌री इण्‍टर काॅलेज के छात्र - छात्राओं  द्‍वारा भारतीय सेना के जाँबाज गोर्खा सैनिकों के अद्‌म्‍य साहस, शौर्य ,पराक्रम एवं वीरता के प्रतीक सुप्रसिद्ध लोकप्रिय "खुखरी डाँस " की सुंदर प्रस्‍तुति दी गई । इस अवसर में उपस्थित गणमान्य लोगों ने इसे खुब पसंद किया ।  लिम्‍बु एशोसिएसन देहरादून एवं कौसेली सांगितिक ग्रुप का भी इसमें  योगदान रहा । सभी कलाकारों की सफल प्रस्‍तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । हमेशा की तरह गोर्खाली सुधा...

सोनी टीवी के सुपर स्टार सिंगर शीकायना मुखिया को बालिका दिवस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाया

Image
 सोनी टीवी के सुपर स्टार सिंगर शीकायना मुखिया को बालिका दिवस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बनाया। जल्द मुख्यमंत्री उत्तराखंड उन्हें राज्य पुरुस्कार से सम्मानित करेगे ।

26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस परेड , देहरादून में गोर्खा मिलेट्‌री इण्‍टर काॅलेज की ये बालिकाएँ भी भारतीय सेना में वीरता का प्रतीक सुप्रसिद्ध  " खुखरी नृत्‍य " की प्रस्‍तुति देने जा रही

Image
हम भी बेटों से कम नहीं इसबार 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस परेड , देहरादून में गोर्खा मिलेट्‌री इण्‍टर काॅलेज की ये बालिकाएँ भी भारतीय सेना में वीरता का प्रतीक सुप्रसिद्ध  " खुखरी नृत्‍य " की प्रस्‍तुति देने जा रही है। इनका मनोबल बढा़ने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित हैं । राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । जय भारत --जय उत्तराखण्ड....जय गोर्खा 

भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का भव्य स्वागत किया मसूरी विधायक गणेश जोशी ने । भगत बोले-मेरे क्षेत्रभ्रमण का श्रीगणेश, गणेश की विधानसभा से

Image
फोटो: भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का स्वागत करते मसूरी विधायक गणेश जोशी। भगत बोले-मेरे क्षेत्रभ्रमण का श्रीगणेश, गणेश की विधानसभा से देहरादून 23 जनवरी: वीरवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में आयोजित अभिनन्दन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुमाऊॅनी भाषा में बोलते हुए, ‘‘उथके भाषा जानणी या न जानण, लेकिन य कार्यक्रम बहुते भल और मन खुश करनी वाल छू‘‘ से अपना सम्बोधन प्रारम्भ करते हुए कहा कि मेरे प्रदेश भ्रमण का श्रीगणेश, गणेश की विधानसभा क्षेत्र से हो रहा है। उन्होनें कहा कि आज भारत प्रगतिशील देश है और पिछले दशकों में इसके लिए धारणा थी कि यदि आऐगा तो मांगने के लिए ही आऐगा। भाजपा की सरकार में परिवर्तन का अंबार आया और विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने हवाई अड्डे पर आते हैं। अनुच्छेद 370 हटाये जाने से कश्मीर हमारा अभिन्न अंग हो गया और भारत का कोई भी व्यक्ति यहां पर जमीन और उद्योग लगा सकता है। तीन तलाक जैसे मुद्दे को भी भाजपा की सरकार ने ही खत्म किया।             भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुओं की आस्...