"STROKES OF GENIUS - 2 तान्शी आर्ट्स स्टूडियो देहरादून, एक ग्रुप एक्सहिबिशन ऑफ़ पेंटिंग आर्ट ,क्राफ्ट, स्केचेस और ड्राइंग प्रदर्शन
Dehradun 19th January, 2020
बच्चों के द्वार बनाई गई एक पेंटिंग प्रदर्शनी "STROKES OF GENIUS - 2" by Tanshi Arts Studio Dehradun , a group exhibition of painting art , craft , scratches and drawing (तान्शी आर्ट्स स्टूडियो देहरादून, एक ग्रुप एक्सहिबिशन ऑफ़ पेंटिंग आर्ट ,क्राफ्ट, स्केचेस और ड्राइंग ) तान्शी आर्ट्स के स्टूडेंट्स बनाई गई का शुभआरंभ मुख्य अतिथि मोनिशा दत्ता ,डायरेक्टर , The Doon girls school( दी दून गर्ल्स स्कूल), श्रीमती चित्रा गुप्ता ,प्रिंसिपल, मोडस अकादमी , और श्री अशोक बी लाल, भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पोलिस , ने अपने विचार प्रकट कर किये . इस प्रदर्शनी के आयोजक Ms.Smrity lal ने कहाँ ये आर्ट गैलरी बच्चों के प्रतिभा को चित्रकरी मैं सही मार्ग दर्शन देना है और घरेलू महिला (हाउस वाइव्स) भी हॉबी के रूप में सिखती है । यह 2nd edition है स्टूडेंट्स बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी का ऑब्जेक्टिव उनको प्लेटफार्म देना है । Smrity Lal का मानना है "Every Child is an Artist, The problem is How to remain an Artist once we grow up"
आज की प्रदर्शनी में कुल ३५ आर्टिस्ट ने भाग लिया , जिसे में ६ साल की उम्र से ले कर ५० साल के आर्टिस्ट ने अपने चित्रकारी का प्रदर्शन किया जिसमे स्टूडेंट्स , घरेलू महिलाओं व प्रोफेशनलस ने व्हीहाईट ब्लालैक पेंटिंग्स ,आयल ऑन कैनवास ,पेन और इंक वर्क , कलर पेंसिल ,म्यूरल वर्क स्टोन पेंटिंग ,बॉटल्स पेंटिंग,रेसिन आर्ट,मोज़ेक वर्क,और क्राफ्ट का प्रदर्शन किया ।
देहरादून के विभिन स्कूल St Joseph's Academy, St Thomas, CJM , Brightlands, Doon School , Cambrian Hall , St Jude's , St Ram सेंन्टीनल ,रिवेरडले अन्य स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया ।
प्रदर्शनी में सभी प्रतिभागियों को एक सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया , प्रतियोगिता में एक टॉक्वेआर्ट भी हुई जिसमे की बच्चों और उनके अभिभावको ने सीनियर आर्टिस्ट Karna Puri, Satpal Gandhi, Nituj H.H. lal, etc. ने अपने विचर व्यक्त किया । प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण राहुल कुमार का लाइव डेमोंस्ट्रेशन वाटर कलर पेंटिंग रहा ।
यह प्रदर्शनी १२ दिनों तक चलेगी 19 Jan से 30 January 2020 तक Timing : 11:00 AM - 8:00 PM.
Participants:-
Arman Batta,Rehet Kaur,Manish Payal,NitinSaxena,Maitri,Ananya Agarwal,Meenakshi Gupta,Aradhika Jain,Deepali Kansal,Suhani Jain,Pooja Tandon,Vidhushi Pundir,Vasundhara Chaudhary,Riya Gulati,Abhimeet Sethi,Ananya Goyal,Malvika Mittal,Tejas Mittal,Piyusha Abbhi,Raksha Bisht, Prabhnoor Singh,Manvi Goyal,Shaily Goyal,Diyal Saigal,Manya Agarwal,Ayushi Bhauguna,Vanuli Bansal,Kavita,Kushi ,Swagata N Nath,Dr.Priyanka Mittal.
Works will be on SALE too.
Event Coordinator
Pankaj Kanojia
Contact : +91 94105 54983, 94115 48812, 98972 00552
Comments
Post a Comment