CAAJanJagran नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जन जागरण अभियान के तहत मसूरी विधान सभा के श्री देव सुमन नगर मंडल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
#CAAJanJagran नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 जन जागरण अभियान के तहत मसूरी विधान सभा के श्री देव सुमन नगर मंडल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, मुख्यवक्ता वरिष्ट नेता आदरणीय विनय गोयल जी ने #CAA के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला जिसमे माननीय विधायक गणेश जोशी जी,आदरणीय महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा जी, श्री देव सुमन मंडल अध्यक्ष आदरणीय पूनम नौटियाल जी,आदरणीय ओ पी कुलश्रेष्ठ जी,आदरणीय आर एस परिहार जी,मंडल महामंत्री सुरेन्द्र राणा जी, पार्षद भूपेंद्र कठैत बबीता सगोत्रा जी , आई टी स्यामसुंदर चौहान जी , मीडिया प्रभारी संजय मल्ल व विधानसभा के ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment