गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड सरकार के मुख्य समारोह परैड ग्राउंड देहरादून पर विख्यात गोर्खा "खुखरी डाँस" प्रस्तुति ने दर्शकों का खुब मन मोहा ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=786236758542450&id=513715122461283&sfnsn=wiwspwa&extid=lRamMDXMIqVHgtNY&d=w&vh=eगणतंत्र दिवस में उत्तराखंड सरकार के मुख्य समारोह परैड ग्राउंड देहरादून पर विख्यात "गोर्खा खुखरी डाँस" प्रस्तुति ने दर्शकों का खुब मन मोहा ।
देहरादून 26 जनवरी 2020
71 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउंड ,देहरादून ,उत्तराखण्ड में आयोजित मुख्य भव्य समारोह में मुख्यमंत्री व विशेष महत्पूर्ण गणमान्य व्यक्तियों के सम्मुख गोर्खाली सुधार सभा के तत्वावधान में सांस्कृतिक झाँकी में - गोर्खा मिलेट्री इण्टर काॅलेज के छात्र - छात्राओं द्वारा भारतीय सेना के जाँबाज गोर्खा सैनिकों के अद्म्य साहस, शौर्य ,पराक्रम एवं वीरता के प्रतीक सुप्रसिद्ध लोकप्रिय "खुखरी डाँस " की सुंदर प्रस्तुति दी गई । इस अवसर में उपस्थित गणमान्य लोगों ने इसे खुब पसंद किया । लिम्बु एशोसिएसन देहरादून एवं कौसेली सांगितिक ग्रुप का भी इसमें योगदान रहा । सभी कलाकारों की सफल प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । हमेशा की तरह गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा व प्रभा शाह , मीडिया प्रभारी का कार्यक्रम को सफल बनाने व रोचक प्रस्तुति में विशेष योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment