गणतंत्र दिवस में उत्तराखंड सरकार के मुख्य समारोह परैड ग्राउंड देहरादून पर विख्यात गोर्खा "खुखरी डाँस" प्रस्‍तुति ने दर्शकों का खुब मन मोहा । 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=786236758542450&id=513715122461283&sfnsn=wiwspwa&extid=lRamMDXMIqVHgtNY&d=w&vh=eगणतंत्र दिवस में उत्तराखंड सरकार के मुख्य समारोह परैड ग्राउंड देहरादून पर विख्यात "गोर्खा खुखरी डाँस" प्रस्‍तुति ने दर्शकों का खुब मन मोहा ।
देहरादून 26 जनवरी 2020  
 71 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउंड ,देहरादून ,उत्तराखण्ड में आयोजित मुख्य भव्‍य समारोह में मुख्यमंत्री व विशेष महत्पूर्ण गणमान्य व्यक्तियों के सम्मुख गोर्खाली सुधार सभा के तत्वावधान में सांस्‍कृतिक झाँकी में - गोर्खा मिलेट्‌री इण्‍टर काॅलेज के छात्र - छात्राओं  द्‍वारा भारतीय सेना के जाँबाज गोर्खा सैनिकों के अद्‌म्‍य साहस, शौर्य ,पराक्रम एवं वीरता के प्रतीक सुप्रसिद्ध लोकप्रिय "खुखरी डाँस " की सुंदर प्रस्‍तुति दी गई । इस अवसर में उपस्थित गणमान्य लोगों ने इसे खुब पसंद किया ।  लिम्‍बु एशोसिएसन देहरादून एवं कौसेली सांगितिक ग्रुप का भी इसमें  योगदान रहा । सभी कलाकारों की सफल प्रस्‍तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । हमेशा की तरह गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा व प्रभा शाह , मीडिया प्रभारी  का कार्यक्रम को सफल बनाने व रोचक प्रस्तुति में विशेष योगदान रहा ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन