हरिद्वार के होटल के कमरे में मृत मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका के परिजनों ने आई जी अजय रौतेला से भेंट कर घटना की गहन जांच कर इंसाफ दिलाने की विनती की 

हरिद्वार के होटल के कमरे में मृत मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका के परिजनों ने आई जी अजय रौतेला से भेंट कर घटना की गहन जांच कर इंसाफ दिलाने की विनती की 
देहरादून , 20 जनवरी 2020। 
देहरादून की रहने वाली महिला का शव हरिद्वार के होटल में मिलने से सनसनी फैल गई है । महिला देहरादून में नेहरू कालोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी और शादीशुदा है और 60 सालावाला में किराए में रहती थी । वहीं बताया जा रहा है कि महिला के लिए होटल का कमरा पुलिस सिपाही दीपक चौहान ने अपनी पत्नी बताकर बुक कराया था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सिपाही ने कमरा बुक क्यों कराया ।  होटलवाले के बुलाने पर हरिद्वार पुलिस ने दरवाजा खोला तो वहाँ महिला का शव  मिला ।  कमरे से पुलिस को शराब की बोतल व नॉन वेज खाना भी मिली है।   मृतक महिला की शिनाख्त अन्नू त्यागी निवासी 60 सालावाला, डालनवाला, देहरादून के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला शनिवार को हरिद्वार आई थी और उसके लिए हरिद्वार पुलिस के एक सिपाही ने जमना पैलेस के पास एक व्यापारी नेता के होटल में कमरा बुक कराया था। सुबह जब महिला ने कमरा नहीं खोला तो होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और कमरा खोला गया तो महिला बिस्तर पर मृत पडी थी। कमरे से पुलिस को शराब की बोतल भी मिली और खाने का सामान भी पडा था। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर  बुलाया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था । घटना स्थल का जायजा लेने हरिद्वार एसएसपी व एसपी सिट भी पहुंचे । एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि महिला की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कमरे से एक शराब की बोतल  व नॉन वेज खाना भी मिली है। जहां तक सिपाही के कमरा बुक कराने का मामला है। इसकी भी जांच की जा रही है। रात में उससे आकर कौन मिला सभी तथ्यों की जांच हो रही है। वहीं महिला की मौत ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। जिनका जवाब तलाशना पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है। आखिर महिला हरिद्वार क्यों आई और सिपाही का क्या कनेक्शन है। घटना को लेकर पुलिस जाॅच में जुट गई है।
आज हरिद्वार के होटल के कमरे में मृत मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका के परिजनों ने आई जी अजय रौतेला से भेंट कर घटना की गहन जांच कर इंसाफ दिलाने की विनती की ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन