नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के समर्थन में बीजेपी मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन नगर मंडल ने घर-घर जाकर सीएए के समर्थन में तथा उसके बारे में लोगों को जानकारियां दी
आज 11.1.2020 नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के समर्थन में मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन नगर मंडल ने घर-घर जाकर सीएए के समर्थन में तथा उसके बारे में लोगों को जानकारियां दी । मसूरी विधानसभा के श्रीदेवसुमन नगर मंडल के वार्ड नंबर 5 धोरण खास क्षेत्र में , ब्रह्मा खाला बूथ नंबर 27 के क्षेत्र ,राजीव नगर बूथ नंबर 25 में घर-घर जाकर सीएए के समर्थन में तथा उसके बारे में लोगों को जानकारियां दी इस जन जागरूकता अभियान में श्री देव सुमन नगर मंडल के अध्यक्ष पूनम नौटियाल , महानगर के उपाध्यक्ष आर एस परिहार , मसूरी विधानसभा के संयोजक निरंजन डोभाल , मंडल के महामंत्री सुरेंद्र राणा , मंत्री अजय कार्की, मीडिया प्रभारी संजय मल्ल , वार्ड अध्यक्ष अरविंद डोभाल, बूथ अध्यक्ष चमन लाल , भगवान सिंह , कुलदीप शर्मा , मुंडे पी , आशु थापा , बंदना , पालक सुभाष नौडियाल आदि के साथ बहुत ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक किया ।
Comments
Post a Comment