Posts

Showing posts from February, 2020

आंदोलनकारी  वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट के नमक सत्‍याग्रह का प्रतीक खाराखेत में पहुँचकर -स्‍वच्‍छता अभियान में गोर्खाली सुधार सभा ने किया श्रमदान

Image
दिनांक 28 फरवरी 2020  गोर्खाली सुधार सभा के सम्‍मानित अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी  के  नेतृत्व में सभी  सम्मानित संघ संस्‍था के अध्‍यक्ष ,  सभा के  शाखा अध्‍यक्ष, जन प्रतिनिधि ,समाज केगणमान्य महानुभाव जन एवं युवाशक्‍ति ने खाराखेत में पहुँचकर -स्‍वच्‍छता अभियान में अपना श्रमदान दिया ।खाराखेत का गौरवमयी इतिहास  भारत के स्‍वाधीनता संग्राम से जुडा़ हुआ है ।यहाँ गाँधीजी के नमक सत्‍याग्रह आंदोलन से संम्‍बंधित एक स्‍मृति स्‍तम्‍भ है, जो कि स्‍वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी शिक्षित गोर्खा , निडर, नारी की सुरक्षा-अस्‍मिता के रक्षक आंदोलनकारी  वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट के नमक सत्‍याग्रह का प्रतीक है ।स्‍वतंत्रता सेनानी वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट  (नेहरू ग्राम ,देहरादून निवासी )ने सन्‌ 1930 में अंग्रेज़ी हुकुमत के विरूद्ध चले नमक सत्‍याग्रह आंदोलन में गाँधीजी  से विचार विमर्श कर उन्‍हीके परामर्श पर एवं गाँधीजी के आदेश पर देहरादून आकर यहाँ के युवाओं को प्रोतसाहित कर खाराखेत नून नदी देहरादून में जाकर नमक बनाया और 20 अप्रेल 1930 में उस समय म्‍यू...

पानी की जन समस्याओं के समाधान के लिये 5 करोड़ रुपये की लागत से 1 मार्च को पेयजल परियोजना शिलान्यास सालावाला पार्क में सुबह 10.30 बजे छेत्रिय विधायक श्री गणेश जोशी जी द्वारा किया जायेगा ।आम जनता सहभागिताआमंत्रित ।

Image
प्रकासनार्थ आज 26.2.2020 देहरादून  श्रीदेवसुमन मण्डल मसुरी विधानसभा में जनजागरण बेठक का आयोजित किया गया जिसमें पानी की जन समस्याओं के समाधान के लिये 5 करोड़ रुपये की लागत से परयोजना  जिसमें पुराने  पानी के पाइप को बदलने के लिए 1 मार्च को शिलान्यास सालावाला पार्क में सुबह 10.30  बजे छेत्रिय विधायक श्री गणेश जोशी जी द्वारा किया जायेगा , https://youtu.be/F_xCgMAgCxQ   के लिए जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया । बीजेपी पत्रिका देवकमल भी 50 प्रभुत्व नागरिको को दिया गया ।  बैठक में श्रीदेवसुम मण्डल अध्यक्ष श्री पूनम नोटियाल , बीजेपी वरिष्ठ नेता आर एस परिहार , सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , बीजेपी मीडिया प्रभारी संजय मल्ल , सालावाला विकास समिति डी पी बहुगुणा , बृजलोक विकास समिति अध्यक्ष दयाराम थपलियाल, बीजेपी वार्ड अध्यक्ष बी डी शर्मा ,बूथ अध्यक्ष रमेश प्रधान , मुकेश गुड्डू और भारी संख्या में छेत्रिय जनता ने भाग लिया । विधायक श्री गणेश जोशी जी और मण्डल अध्यक्ष श्री पूनम नौटियाल ने संजय मल्ल के उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनको  सोशल मीडिया प्रमुख से ...

मा0 राजीव शर्मा Food Corporation of India (CC) के मानद सदस्य बनाये गये

Image
मा0 राजीव शर्मा Food Corporation of India (CC) के मानद सदस्य बनाये गये । ये  Ministry of Cosumer Affairs , Food n Public Distribution  , Govt of India  के अंतर्गत आता है और उनका कार्यछेत्र पछिम बंगाल है ।   वे एक विख्यात उद्योगपति होने के साथ बीजेपी के एक दबंग नेता है । उनका नाम दार्जीलिंग के लोकसभा फिर विधायक के लिए भी  प्रमुखता से आया था । उनके लिए बीजेपी पार्टी हित सर्वोच्च पहले है इसलिए उन्होंने सब को आगे बढ़ने का मौका दिया और एक सच्चे सिपाही की तरह हमेशा संगठन के कार्य को सम्पूर्ण जीवन में तन मन व धन निछावर करके सेवा करते रहते है । उन्होंने कई दिग्गज नेताओं को बीजेपी में जोड़ने का काम किया है जिससे आज दार्जीलिंग में लोकसभा व विधायक में बीजेपी ने चुनाव जीत सीट हासिल किया है। उनकी छवि एक समाज सुधारक की है ।   देहरादून में भी उन्होंने कई संस्कृति आयोजनो में जैसे गोर्खाली महिला हरितालिका तीज व दशहरा पर्व मेला में अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दिया । गोर्खालैंड के आंदोलनों में भी उन्होंने प्रमुख अग्रज भूमिका निभाई है ।  गोर्खा इंटरनेशनल उनको बधाई व शुभक...

गोरखा सेवा समिति उत्तराखंड हल्द्वानी के बैनर तले कुमाऊं मंडल की सभी पंजीकृत गोरखा समितियों की बिशेष बैठक का आयोजन

Image
दिनांक 23/02/2020रबिवार को गोरखा सेवा समिति उत्तराखंड हल्द्वानी के बैनर तले कुमाऊं मंडल की सभी पंजीकृत गोरखा समितियों की बिशेष बैठक का आयोजन पूर्व सैनिक लीग मिटिंग हाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नाथ गोस्वामी जी ने किया तथा संचालन महासचिव भीम सिंह राणा जी ने किया। बैठक में आमंत्रित सभी जिलों के गोरखा पंजीकृत समितियों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में सभी कुमाऊं मंडल के गोरखा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष,संघरक्षक एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों एवं गणमान्य ब्यक्तियों ने अपने अपने शब्दों में बिचार रखे और गोरखा समुदाय के उत्थान के लिए समितियों का एक महासमिति बनाने पर जोर दिया। जिसमें महासमिति बनाने के लिए अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री एस बी राना जी ने देहरादून के मोंनोपोली को तोड़ने और गोरखा समुदाय के हित के लिए महासमिति का गठन आवश्यकता बताई और पिथौरागढ़ के महासचिव श्री दानी चंद जी, पूर्व सैनिक श्री रमेश मल जी, सचिव अल्मोड़ा सुवेदार मेजर श्री समशेर जंग गुरुंग जी, श्री राजेन्द्र थापा जी, श्री अखिलेश थापा जी, अध्...

उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा

Image
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा की गई।  पार्टी के मोर्चो के अध्यक्ष भी घोषित कर दिए गए हैं। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में अध्यक्ष के अलावा दो प्रदेश महामंत्री, एक महामंत्री संगठन, आठ उपाध्यक्ष, आठ प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय सचिव, छह प्रवक्ता, छह प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष के नाम घोषित किए।    प्रदेश उपाध्‍यक्ष के नाम:  प्रदेश उपाध्‍यक्ष पद के लिए विधायक खजान दास, पुष्‍कर सिंह धामी , अनिल गोयल, कैलाश शर्मा, राजकुमारी गिरी, कुसुम कंडवाल, देवेंद्र भसीन और खिलेंद्र चौधरी के नाम शामिल हैं।  प्रदेश महामंत्री के नाम:  प्रदेश महामंत्री के पद की जिम्मेदारी  उधमसिंह नगर के राजेंद्र भंडारी और देहरादून महानगर के कुलदीप कुमार को दी गई। इनके अलावा अजय कुमार को प्रदेश महामंत्री (संगठन) बनाया गया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष:  प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर देहरादून महानगर के पुनीत मित्तल की ताजपोशी की गयी है ।  प्रदेश मंत्री:   प्रदेश मंत्री के पद पर चमोली के बलबीर गुनियाल, बागेश्वर के पुष्...

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार

Image
बड़े भाई श्री भास्कर खुल्बे जी को 21- 2- 2020 को माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी का सलाहकार नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाये ।  उनके छोटे भाई श्री जगदीश चंद्र खुल्बे भी उत्तराखंड मुख्यमंत्री मा0 श्री त्रिवेंद्र रावत के सलाहकार है ।

Happy Gyalpo Losar ... an inside by Gham Chhaya team

Image
Losar is  one of  main festival in our society basically  celebrate by buddhist community there are 3 losar which we celebrate every year start with Tamu Losar ,Sonam Losar and Gyalpo Losar ,As today is Gyalpo Losar  so sharing little information about it ,Gyalpo Losar is celebrated by the Sherpa and upper himalayan community’s  and also it is celebrations of Tibetan New Year. The Tibetan calendar consists of 12 lunar months and the first day of the first month is Losar. Sherpa, Tamang, Gurung,Bhutia, Yolmo ,and even some Rai and Limbu celebrate the losar festivals. Various communities and places are celebrating their way. This Losar is celebrated for almost 2 weeks or month. During the first three days, the major celebrations take place. Chyang (Rice beer) is a drink called changkol on the first day. The second day is known as Gyalpo Losar (New year). Third-day people gather and share their love, respect and get blessings from their elders. The houses are clea...

राजेन्द्र कौर सौंधी फिर बनी देहरादून गढ़ी कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष ।

Image
* राजेन्द्र कौर सौंधी फिर बनी गढ़ी कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष * । ✌  🙏शुभकामनाएं और बधाई गोर्खा इंटरनेशनल कि तरफ से 🙏🌹🤝

3 मेकानाईज्‍ड  इन्‍फेंट्‌री रेजिमेंट (1/8 जी०आर०) ने अपना 196वाँ स्‍थापना दिवस जैतनवाला में बडी़ धूमधाम से मनाया

Image
आज दिनांक 23 फरवरी 2020  3 मेकानाईज्‍ड  इन्‍फेंट्‌री रेजिमेंट (1/8 जी०आर०) ने अपना 196वाँ स्‍थापना दिवस जैतनवाला में बडी़ धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम आरम्‍भ होने से पूर्व सभी ने गत वर्ष दिवंगत हुए पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसरपर बटालियन के पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ठ सलाहकार कर्नल पी०बी थापा ने बताया कि --तृतीय बटालियन मेकनाईज्‍ड इन्‍फेंट्‌री  (1/8 जी०आर०) का गठन 19फरवरी सन्‌ 1824 को कैप्‍टन पैट्‌रिक डजन के नेतृत्व में सिलहट (हाल में बांगलादेश ) में  16 सिलहट लोकल बटालियन के नाम से गठित की गई । तत्पश्चात सन्‌ 1907 में बटालियन का नाम प्रथम बटालियन 8 वीं गोर्खा राईफल्‍ज  (1/8 जी०आर०) रखा गया ।सन्‌ 1981 में 8 वीं गोर्खा राईफल्‍ज से अलग होकर मेकनाईज्‍ड ईन्‍फेंट्‌री रेजिमेंट का हिस्‍सा बनी और स्‍थापना तिथि के अनुसार वरिष्ठता क्रम में वर्तमान नाम मिला ।  अध्‍यक्ष कै०देवेंद्र कुमार गुरूंग ने अवगत कराया कि बटालियन के स्‍थापना दिवस समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है , इसका उद्‌देश्‍य  --80 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों  एवं वीर न...

रामनगर विधायक माननीय श्री दीवान सिंह बिष्ट जी के साथ बैठक का आयोजन किया और गोरखा विकास समिति ने गोरखा  समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया

Image
आज दिनांक 22 फरवरी दिन शनिवार 2020 को गोरखा विकास समिति द्वारा विधानसभा क्षेत्र रामनगर विधायक माननीय श्री दीवान सिंह बिष्ट जी के साथ बैठक का आयोजन किया और गोरखा विकास समिति ने गोरखा  समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया जाती प्रमाण पत्र,स्थाई प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर आदि और समिति में आवश्यकतानुसार समान जोड़ने की बात रखी अलमारी  पंखा  हारमोनियम  तबला  कुर्सी  मेज  साउंड सिस्टम आदि और गोरखा कल्याण परिषद का गठन करने  पर भी जोर दिया इस दौरान समिति का अध्यक्ष श्री बालम सिंह उपाध्यक्ष श्री महेश सिंह थापा कोषाध्यक्ष श्री अंकित जोशी विशेष सलाहकार श्री सुरेंद्र गुरुंग जी सह सलाहकार श्री जीत सिंह राणा जी कार्यकारिणी सदस्य श्री राजपाल व्यवस्था मंत्री श्री विक्की मीडिया प्रभारी श्री दिनेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।

YUVATI *EMPOWERING THE INNER YOU* एक अग्रणी संस्था जो गरीब बच्चों महिलाओं की शिक्षा स्वास्थ्य सशक्तिकरण भोजन की ओर अग्रसर

Image
युवती एंपॉवर द इनर यू की शुरुआत  वर्ष 2019 में मेघा मल्ल और समाज के कुछ जागरूक युवाओं द्वारा हुई । युवती संस्था अपनी शुरुआत बस्ती एवम सड़क किनारे जा कर बच्चो को पढ़ने से की थी आज लोगो  के सहयोग से युवती संस्थान ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित अपना संस्थान चलाती है जहां बच्चो को निस्वार्थ हो कर पढ़ाया जाता है। संस्था के सदस्य बस्तियों में जाकर बच्चों के माता-पिता को शिक्षा की महत्वपूर्णता से अवगत कराते है एवं बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक करते है।  शिक्षा-संस्थान ऐसे बच्चो को पढ़ाती है जो आर्थिक रूप से या किसी अन्य प्रकार के परिशानियो से आशक्त होकर शिक्षा से बंचित थे। संस्थान महिला सशक्तिकरण , स्वास्थ जागरुकता, मध्याह्न भोजन योजना पे भी काम करती है।  महिला सशक्तिकरण-जहां महिलाओं को सिलाई , हस्तशिल्प जैसे  काम को सिखाया जाता है जिस से की उन्हें रोजगार एवम् आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। स्वास्थ्य जागरूकता- सवास्थ के लिए लोगो को सरकारी विद्यालयों, बस्तियों एवम् घरों में जा कर जागरूक भी करती है जैसे कि महावारी के समय होने वाली परेशानी , महिलाएं शर्म से या अ...

महाशिवरात्रि पर केसे करे शिव पूजा । सामान्य मंत्रो से सम्पूर्ण शिवपूजन प्रकार और पद्धति

Image
महाशिवरात्रि पर केसे करे शिव पूजा सामान्य मंत्रो से सम्पूर्ण शिवपूजन प्रकार और पद्धति शिवपूजन में ध्यान रखने जैसे कुछ खास बाते  (१)👉 स्नान कर के ही पूजा में बेठे (२)👉 साफ सुथरा वस्त्र धारण कर ( हो शके तो शिलाई बिना का तो बहोत अच्छा ) (३)👉 आसन एक दम स्वच्छ चाहिए ( दर्भासन हो तो उत्तम ) (४)👉 पूर्व या उत्तर दिशा में मुह कर के ही पूजा करे (५)👉 बिल्व पत्र पर जो चिकनाहट वाला भाग होता हे वाही शिवलिंग पर चढ़ाये ( कृपया खंडित बिल्व पत्र मत चढ़ाये ) (६)👉 संपूर्ण परिक्रमा कभी भी मत करे ( जहा से जल पसार हो रहा हे वहा से वापस आ जाये ) (७)👉 पूजन में चंपा के पुष्प का प्रयोग ना करे (८)👉 बिल्व पत्र के उपरांत आक के फुल, धतुरा पुष्प या नील कमल का प्रयोग अवश्य कर शकते हे (९)👉 शिव प्रसाद का कभी भी इंकार मत करे ( ये सब के लिए पवित्र हे )   पूजन सामग्री  शिव की मूर्ति या शिवलिंगम, अबीर- गुलाल, चन्दन ( सफ़ेद ) अगरबत्ती धुप ( गुग्गुल ) बिलिपत्र बिल्व फल, तुलसी, दूर्वा, चावल, पुष्प, फल,मिठाई, पान-सुपारी,जनेऊ, पंचामृत, आसन, कलश, दीपक, शंख, घंट, आरती यह सब चीजो का होना आवश्यक है। पूजन विधि...

सुबोध सिंह भंडारी को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त

Image
देहरादून- शासन द्वारा सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त किया गया है। सचिव सूचना दिलीप जावलकर द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार सुबोध सिंह की मुख्यमंत्री जी के सोशल मीडिया समन्वयक के निःसंवर्गीय पद पर नियुक्ति की गई हैं। सुबोध सिंह पेशे से सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं और सोशल मीडिया में एक अनुभवी व्यक्ति हैं। सुबोध सिंह पूर्व में मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 में प्रदेश मीडिया प्रभारी रह चुके हैं इसके साथ ही भाजपा डोईवाला मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं। सुबोध सिंह मा. मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया समन्वयक के रूप में कार्यों का निर्वहन करेंगे।

छठी कक्षा के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने हवा से चलने वाली बाइक बनाकर चौंका दिया मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Image
11 वर्षीय छात्र का बड़ा कारनामा एक बड़े आविष्कार को दिया जन्म उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी  ने अपने आवास पर बुलाकर की सराहना प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित ।  हररावाला के रहने वाले छठी कक्षा के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने हवा से चलने वाली बाइक बनाकर चौंका दिया मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और छात्र की हौसला अफजाई की ।  पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान जी ,गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष टी डी भूटिया जी, होनहार छात्र अद्वैत के पिता आदेश छेत्री जी । इस दुनिया में कोई ऐसा मुक़ाम या मंज़िल ऐसी नहीं है जो इंसान की पहुँच से दूर हो। बिल गेट्स, स्टीव जॉव, माइकल जैक्सन, सचिन तेंदुलकर, नेल्सन मंडेला और आज सफलता के इस मुकाम हासिल कर जुड़े अद्वैत छेत्री जितने भी सफ़ल और इतिहास बदलने वाले लोग इस दुनियाँ में हुए है, क्या आप जानते है कि इन सभी लोगो की सफ़लता का राज़ क्या है? ये सभी अलग-अलग जगहों से आकर अलग-अलग क्षेत्र में सफ़लता के नए शीर्ष स्थापित करने वाले लोग है। लेकिन इन सभी की सफ़लता के पीछे एक ही कारण रहा है, और वो ये है कि इन सभी ...

विजया एकादशी 19फरवरी 2020 विशेष* भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का व्रत है विजया एकादशी

Image
*विजया एकादशी 19फरवरी 2020 विशेष* भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का व्रत है विजया एकादशी। इसे फाल्गुन मास की कृष्ण एकादशी को मनाया जाता है। कहा जाता है कि एकादशी का व्रत धारण करने से न सिर्फ समस्त कार्यों में सफलता मिलती है, बल्कि पूर्व जन्म के पापों का भी नाश हो जाता है। वहीं इसका पुण्य उस व्यक्ति को भी मिलता है जिसकी मृत्यु हो चुकी है आप आप उसकी आत्मा की शांति या मोक्ष की कामना से यह व्रत धारण कर रहे हैं।  कथा के अनुसार वनवास के दौरान जब भगवान श्रीराम को रावण से युद्ध करने जाना था तब उन्होंने भी अपनी पूरी सेना के साथ इस महाव्रत को रखकर ही लंका पर विजय प्राप्त की थी। व्रत विधि 〰️〰️〰️ इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर उनकी धूम, दीप, पुष्प, चंदन, फूल, तुलसी आदि से आराधना करें, जिससे कि समस्त दोषों का नाश हो और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकें। भगवान विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है इसलिए इस दिन तुलसी को आवश्यक रूप से पूजन में शामिल करें। भगवान की व्रत कथा का श्रवण और रात्रि में हरिभजन करते हुए उनसे आपके दुखों का नाश करने की प्रार्थना करें। रात्रि जागकरण का पुण्य फल आपको जरूर ही प्...

संध्या थापा बनी बीजेपी देहरादून जिलामंत्री

Image
सरल स्वभाव की धनी  संध्या थापा को देहरादून जिलामंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये | जिलापंचायत सदस्य भी रह चुकी है । संजय मल्ल सोशल मीडिया प्रमुख श्री देवसुमन मण्डल , मसुरी विधानसभा