आंदोलनकारी वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्ट के नमक सत्याग्रह का प्रतीक खाराखेत में पहुँचकर -स्वच्छता अभियान में गोर्खाली सुधार सभा ने किया श्रमदान
दिनांक 28 फरवरी 2020 गोर्खाली सुधार सभा के सम्मानित अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी के नेतृत्व में सभी सम्मानित संघ संस्था के अध्यक्ष , सभा के शाखा अध्यक्ष, जन प्रतिनिधि ,समाज केगणमान्य महानुभाव जन एवं युवाशक्ति ने खाराखेत में पहुँचकर -स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया ।खाराखेत का गौरवमयी इतिहास भारत के स्वाधीनता संग्राम से जुडा़ हुआ है ।यहाँ गाँधीजी के नमक सत्याग्रह आंदोलन से संम्बंधित एक स्मृति स्तम्भ है, जो कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी शिक्षित गोर्खा , निडर, नारी की सुरक्षा-अस्मिता के रक्षक आंदोलनकारी वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्ट के नमक सत्याग्रह का प्रतीक है ।स्वतंत्रता सेनानी वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्ट (नेहरू ग्राम ,देहरादून निवासी )ने सन् 1930 में अंग्रेज़ी हुकुमत के विरूद्ध चले नमक सत्याग्रह आंदोलन में गाँधीजी से विचार विमर्श कर उन्हीके परामर्श पर एवं गाँधीजी के आदेश पर देहरादून आकर यहाँ के युवाओं को प्रोतसाहित कर खाराखेत नून नदी देहरादून में जाकर नमक बनाया और 20 अप्रेल 1930 में उस समय म्यू...