आंदोलनकारी  वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट के नमक सत्‍याग्रह का प्रतीक खाराखेत में पहुँचकर -स्‍वच्‍छता अभियान में गोर्खाली सुधार सभा ने किया श्रमदान

दिनांक 28 फरवरी 2020 
गोर्खाली सुधार सभा के सम्‍मानित अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी  के  नेतृत्व में सभी  सम्मानित संघ संस्‍था के अध्‍यक्ष ,  सभा के  शाखा अध्‍यक्ष, जन प्रतिनिधि ,समाज केगणमान्य महानुभाव जन एवं युवाशक्‍ति ने खाराखेत में पहुँचकर -स्‍वच्‍छता अभियान में अपना श्रमदान दिया ।खाराखेत का गौरवमयी इतिहास  भारत के स्‍वाधीनता संग्राम से जुडा़ हुआ है ।यहाँ गाँधीजी के नमक सत्‍याग्रह आंदोलन से संम्‍बंधित एक स्‍मृति स्‍तम्‍भ है, जो कि स्‍वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी शिक्षित गोर्खा , निडर, नारी की सुरक्षा-अस्‍मिता के रक्षक आंदोलनकारी  वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट के नमक सत्‍याग्रह का प्रतीक है ।स्‍वतंत्रता सेनानी वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट  (नेहरू ग्राम ,देहरादून निवासी )ने
सन्‌ 1930 में अंग्रेज़ी हुकुमत के विरूद्ध चले नमक सत्‍याग्रह आंदोलन में गाँधीजी  से विचार विमर्श कर उन्‍हीके परामर्श पर एवं गाँधीजी के आदेश पर देहरादून आकर यहाँ के युवाओं को प्रोतसाहित कर खाराखेत नून नदी देहरादून में जाकर नमक बनाया और 20 अप्रेल 1930 में उस समय म्‍यूनिसिपल ग्राउंड (आज टाऊन हाल देहरादून )में बेचकर अंग्रेजी हकुमत के नमक कानून को भंग किया था ।तब इस आंदोलन से जुडे़ सभी युवाओंको 6 महीने तक जेल में रखा । इन्‍ही वीर क्रांति कारियों की स्‍मृति में दिनांक 20 अप्रैल 1983 को खाराखेत में इस स्‍मृति स्‍तम्‍भ का निर्माण किया गया ।कहते है कि सन्‌ 1983 से सन्‌ 1905 तक प्रतिवर्ष 20 अप्रैल को इन वीर क्रांति कारियों की स्मृति में यहाँ मेला भी लगता था । इस स्मृति स्‍तम्‍भ के शीर्ष पर बडे़बडे़ अक्षरों में वीर खड़क बहादुर सिंह बिष्‍ट का एवं अन्‍य सभी की नामावली अंकित है । यह स्‍तम्‍भ हमारे गौरवमयी स्‍वतंत्रता संग्राम की धरोहर है जो जीर्ण अवस्‍था में मिटने की कगार में हैं । खाराखेत नून नदी का खारा पानी भी बहुत कम है । अपने इस गौरवमयी इतिहास का संरक्षण एवं  संवर्धन हेतु हम सभी को मिलजुलकर आगे बढ़ना है ।
इस स्वच्छता अभियान में गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्‍बा,  शाखा अध्‍यक्ष श्री वी०बी०खत्री, श्री डी०एस०भंडारी, श्री शमशेर थापा, श्री जी०बी०गुरूंग, श्री शेरजंग राना , कर्नल डी०एस०खड़का, कर्नल जे०के०क्षेत्री, श्री बालकृष्‍ण बराल,श्री जितेंद्र खत्री ,ग्राम प्रधान टंडन भाई, श्री प्रेम शाही, श्री दुर्गा बहादुर क्षेत्री, समाज के गणमान्य महानुभाव एवं युवा शक्‍ति उपस्थित थे ।


प्रभा शाह 
मीडिया प्रभारी 
गोर्खाली सुधार सभा


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार