"#गोर्खा का अपमान बर्दाश्त नही" मा0 राजू बिष्ट विधायक दार्जीलिंग की लोकसभा में गर्जना

https://youtu.be/cTKY1s8ltaQ"#गोर्खा का अपमान बर्दाश्त नही" मा0 #राजू बिष्ट विधायक #दार्जीलिंग की लोकसभा में गर्जना । उन्होंने कहा कि गोर्खा ने देश के लिए बहुत ज्यादा बलिदान दिया है । संसद भवन में आजाद हिन्द फौज के प्रथम शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की मूर्ति इस बात की गवाही देते है जिन्होंने फाँसी को गले लगा दिया लेकिन माफी नहीं मांगी । रामसिंह ठाकुर के गीत "कदम कदम बढ़ाए जा , खुशी के गीत गाये जा , ये जिंदगी है कौम की , तू क़ौम पे लुटाये जा ।" को आजाद हिन्द फ़ौज सुभाष चंद्र बोस  बहुत पसंद करते थे और आज भी इस गीत को गाकर वीर योद्धा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया करते हैं । भारत की संविधान सभा मे भी हरि बहादुर गुरुंग व डम्बर सिंह का योगदान था। नमक आंदोलन में गांधी जी के साथ खड़क बहादुर बिष्ट ने अंग्रेजों से लोहा मनवाया । इस तरह असंख्य अनगिनत आंदोलनकारी ने अपने प्राणों की बलिदान दिया।


आज भी फौज में गोर्खा की वीरता काबिलेतारीफ है जिससे प्रभावित होकर फील्ड मार्शल सैम माणिक शाह ने कहा " अगर कोई कहता है कि वो मौत से नहीं डरता तो वो गोर्खा होगा या झूठ बोल रहा है " । 


आज भी गोर्खा की "खुकरी" जब भी निकलती है और "जय महाकाली , आयो गोर्खाली " की  रणघोषणा होती है तो दुश्मन का दिल दहल जाता है । असंख्य युद्धों में असंख्य वीरता पदक विजेता गोर्खा है जिसमे परम वीर चक्र विजेता मेजर धन सिंह थापा और अनगिनत महावीर व वीर, अशोक चक्र योद्धाओं से भरी ये गोर्खा अपनी सर्वोच्च बलिदान देती रही है ।  


 


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन