मा0 राजीव शर्मा Food Corporation of India (CC) के मानद सदस्य बनाये गये
मा0 राजीव शर्मा Food Corporation of India (CC) के मानद सदस्य बनाये गये । ये Ministry of Cosumer Affairs , Food n Public Distribution , Govt of India के अंतर्गत आता है और उनका कार्यछेत्र पछिम बंगाल है ।
वे एक विख्यात उद्योगपति होने के साथ बीजेपी के एक दबंग नेता है । उनका नाम दार्जीलिंग के लोकसभा फिर विधायक के लिए भी प्रमुखता से आया था । उनके लिए बीजेपी पार्टी हित सर्वोच्च पहले है इसलिए उन्होंने सब को आगे बढ़ने का मौका दिया और एक सच्चे सिपाही की तरह हमेशा संगठन के कार्य को सम्पूर्ण जीवन में तन मन व धन निछावर करके सेवा करते रहते है । उन्होंने कई दिग्गज नेताओं को बीजेपी में जोड़ने का काम किया है जिससे आज दार्जीलिंग में लोकसभा व विधायक में बीजेपी ने चुनाव जीत सीट हासिल किया है। उनकी छवि एक समाज सुधारक की है ।
देहरादून में भी उन्होंने कई संस्कृति आयोजनो में जैसे गोर्खाली महिला हरितालिका तीज व दशहरा पर्व मेला में अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दिया ।
गोर्खालैंड के आंदोलनों में भी उन्होंने प्रमुख अग्रज भूमिका निभाई है ।
गोर्खा इंटरनेशनल उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रषित करते हैं ।
Comments
Post a Comment