Posts

Showing posts from March, 2020

सालावाला हाथीबड़कला के कोरोना वारियर्स को सलाम । गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे है

Image
      कोरोना लॉकडाउन के इस विश्व महामारी की घड़ी में कई संस्थाओं  के कोरोना वारियर सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे बढ़ कर गरीबो ओर आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को मदद करने के लिए आगे आये है ।  आज हम उत्तराखंड देहरादुन के सालावाला वार्ड 4 की बात कर रहे है । कुछ कोरोना वारियर्स दिलाराम गुरुद्वारा साहिब में भोजन बना रहे है । रोटियां सालावाला के लोगो से नियमित रूप से लिया जा रहा है । वे फिर पुलिस की मदद से जगहों में बाट रहे है । इस मे मुख्य रूप से  सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , दिलाराम गुरुद्वारा प्रबंधक और हाथीबड़कला दिलाराम सालावाला के आम जन और  सेवादार दल है जो इस महामारी मे सेवा कर रहे है सेवादार दल जो इस महामारी मे सेवा कर रहे है उसमें सुरेन्द सिह,मनोहर भण्डारी जी( मन्नू भाई),ललित बोरा जी, दीपक खत्री जी, चिन्टू अग्रवाल,प्रितपाल भल्ला जी,(पल्ली भाई),संजीव अरोडा(बिट्टू भाई)मंत्री जी, कमल रतन(सोनू),विनय गुप्ता जी,गौरव (गोलू),दिनेश भाई आदि है । ऐसे कोरोना वारियर्स को गोर्खा इंटरनेशनल सलाम करता है।

लॉक डाउन की अवधि में श्रमिकों के वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी । जिस ठेकेदार के अधीन जितने श्रमिक कार्यरत हैं, उनकी खाने व रहने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाना संबंधित ठेकेदार का उत्तरदायित्व होगा। नही तो कार्रवाई की जाएगी ।

Image
प्रेस नोट :-  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और डीजीपी अनिल रतूड़ी ने लॉकडाउन के दौरान सभी ठेकेदारों को अपने मजदूरों का वेतन न रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनको पहले से ही तय वेतन दिया जाए। उन्होंने मकान मालिकों से भी मजदूरों व छात्रों से किराया न लेने और मकान खाली न कराने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेश संख्या 40/3/2020-DM-I(A)  दिनांक 29 मार्च 2020 द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सूचित किया जाता हैं कि-  *1* : *कोई भी व्यक्ति जनपद की सीमा से बाहर नहीं जाएगा* जो व्यक्ति जहां पर है, उसकी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था वहीं पर की जाएगी।  *2* : लॉक डाउन की अवधि में *श्रमिकों के वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी*   *3* :जो लोग दुकानों /होटलों/ प्रतिष्ठानों में काम कर रहे हैं, उनके वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी  *4* : *किराए पर रहने वाले श्रमिकों/ मजदूरों/ छात्रों* से मकान *मालिक द्वारा एक माह...

उत्तराखंड में करोना 7 वा पोसिटिव हुए स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती । उत्तराखंड सचिव पांडेय ने दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को होम क़ोरंटिन नही हॉस्पिटल क़ोरंटिनआइसोलेशन में रखने के आदेश ।

Image

शासन ने जारी किया अधिकतम विक्रय मुल्य । सभी व्यापारी आवश्क वस्तुओ की मूल्य सूची अपने प्रतिष्ठान के अग्रभाग की ओर पठनीय स्थान पर अवश्य प्रदर्शित करे नही तो होगी कार्यवाही ।

Image

31 मार्च के लॉकडाउन रिलैक्स आदेश को उत्तराखंड सरकार ने वापस लिया । कोई यातायात नही होगी अब

Image

31मार्च 2020 मंगलवार को सुबह सात बजे से रात्री आठ बजे तक 13 घंटे के लिए यातायात खोला जायेगा उत्तराखंड मे कहीं भी आ-जा सकेंगे लोग। एक जनपद से दूसरे जनपद जाना चाहते हैं, या इससे दूसरे राज्यों के लोग भी उत्तराखंड के बॉर्डर तक आ जा सकेंगे। सभी जनपदों के भी भीतर यातायात चालू रहेगा और लोगों को दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाने मे पूरी तरह छूट दी गयी है। उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन भी एक दिन के लिए चालू रखा गया है।

Image
 March 28, 2020 उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश मे जगह जगह फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का राहत भरा फैसला लिया है। समाचार ऐंजेंसी एएनआई के हवाले से सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया है कि जो भी लोग रास्तों मे फंसे हैं या अन्य परेशानी के कारण एक जनपद से दूसरे जनपद जाना चाहते हैं, उनके लिए मंगलवार 31 मार्च को सुबह सात बजे से रात्री आठ बजे तक 13 घंटे के लिए यातायात खोला जायेगा। इससे दूसरे राज्यों के लोग भी उत्तराखंड के बॉर्डर तक आ जा सकेंगे। उन्होने बताया कि इस दौरान सभी जनपदों के भी भीतर यातायात चालू रहेगा और लोगों को दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाने मे पूरी तरह छूट दी गयी है। उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन भी एक दिन के लिए चालू रखा गया है।

आज 27 मार्च 2020 लॉकडाउन में प्रशासन के बदले महत्वपूर्ण दिशा निर्देश ।घर से निकलने से पहले जरूर देखें । अनावश्यक परेशानी से बचे ।

Image
 27 मार्च 2020  कोरोना वायरस  संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन अवधि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  आवश्यक सेवा संबंधी दुकानें आज दिनांक 27 मार्च एक दिन के लिए प्रातः 7: बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुली रहेगी। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही इस दौरान केवल दोपहिया वाहन जिसमे एक व्यक्ति ही सवार रहेगा की ही आवाजाही रहेगी। तथा चार पहिया वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 26 मार्च 2020 देर सांय वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस की अद्यतन स्थिति और इसके संक्रमण को कम करने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गेहूँ की आटा मिलें चलती रहें, ये सुनिश्चित कर लिया जाए। पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवश्यक सावधानियां बरतते हुए फार्मा इंडस्ट्री चलती रहें। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको होम क्वारेंटाईन कराया जाए। कोर...

वित्त मंत्री माo निर्मला सीतारमण ने किया कोरोना से लड़ने के लिये गरीबों किसानों महिलाओं के लिये एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के बड़े राहत का एलान

Image
26 मार्च 2020  भारत के वित्त मंत्री माo निर्मला सीतारमण ने किया किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए ऐलान • राहत पैकेज : वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया ₹ एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान। • कोरोना स्वास्थ्य वोर्रिर को ₹ 50 लाख बीमा : वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो लोग इस जंग को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें ₹ 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा। • गरीब  को अन्न : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं और एक किलो दाल दिया जाएगा। यह तीन महीने तक दिया जाएगा। यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा।  • कैश ट्रांसफर के बारे में 8 ऐलान : कोई मिनिमम बैलेंस शुल्क नही जून तक । कोई भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने बिना विथडरॉल फीस...

# Corona virus critical information

Image
Critical Information: Please read this. It might come handy. All please take care. It’s a long haul. The virus 🦠 is at everyone’s doorstep.  The following is from a physician, whose daughter is an Asst. Prof in infectious diseases at Johns Hopkins University, very informative. It's an excellent summary to avoid contagion 👾.  I share it with you because it is very clear:  * The virus is not a living organism, but a protein molecule (DNA) covered by a protective layer of lipid (fat), which, when absorbed by the cells of the ocular, nasal or buccal mucosa, changes their genetic code.  (mutation) and convert them into aggressor and multiplier cells.  * Since the virus is not a living organism but a protein molecule, it is not killed, but decays on its own.  The disintegration time depends on the temperature, humidity and type of material where it lies.  * The virus is very fragile;  the only thing that protects it is a thin outer layer of fat. ...

सम्पूर्ण भारत लॉक डाउन 15 अप्रैल 2020 तक

Image

सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ECHS द्वारा दवाईयों के बिल रिएम्बर्स करने के लिए Special Sanction

*:: कोरोना वायरस (COVID - 19) के असर को कम करने के प्रयास - सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ECHS द्वारा दवाईयों के बिल रिएम्बर्स करने के लिए Special Sanction ::*  सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ECHS के 23 मार्च 2020 के पत्र के अनुसार कोरोना वायरस (COVID - 19) के असर को कम करने के कुछ प्रयास किए गयें हैं. दवाईयों के बिल को  करने के लिए Special Sanction दिया गया हैं. इस विषय में ध्यानमें रखने वाली कुछ बातें :-  १) वे ECHS लाभार्थी जिनको *लाइफ स्टाइल बीमारियाँ*  (जीवनशैली जन्य बीमारियाँ) हैं और उसके चलते वे लम्बी ट्रीटमेंट ले रहें हैं; वे अपनी एक महीने की *(अप्रिल 2020)* की दवाईयां *ECHS / सर्विस अस्पताल (MH, CH इत्यादी) / एम्पेनल्ड अस्पताल के द्वारा दिए गए आखरी (लेटेस्ट) प्रिस्क्रिप्शन के मुताबिक़* दवाईयां बाहर के कोई भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं.  २) ECHS लाभार्थियों को  अपनी *अप्रिल 2020* की *लाइफ स्टाइल रोगों* की दवाइयों को लेने के लिए ECHS पोलिक्लिनिक आने के ज़रुरत नहीं रहेगी.  ३) इन दवाईयों के रिएम्बर्समेंट के बिल ECHS लाभार्थियों द्वारा *15 मई 2020 के बाद* ECHS पोलिक...

दिल्ली और एनसीआर व आस पास फंसे उत्तराखंड के लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं सहायता हेतु

09634636389 ये नंबर उत्तराखण्ड की असिस्टेंट रेजिडेंट कमिश्नर इला गिरी जी का है- दिल्ली और एनसीआर व आस पास फंसे लोग इस पर संपर्क कर सकते हैं सहायता हेतु

आप फोन करके देहरादून में यहां से अपनी जरूरत का सामान मंगा सकते हैं।

Image
देहरादून शहर में हुए लॉकडाउन के बाद लोगों को राशन की चिंता सता रही है। लॉकडाउन के आदेश आने के बाद रविवार की देर शाम डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिलेभर में उन दुकानों की सूची जारी की है, जिनसे राशन मिल सकेगा। इन दुकानों के लिए अलग-अलग थानों से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इन सभी जगहों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। आप फोन करके यहां से अपनी जरूरत का सामान मंगा सकते हैं। पटेलनगर पूर्वी, मातावाला बाग, टपरी फैक्ट्री, महंत इंदिरेश, जीआईसी पटेलनगर, पटेलनगर पश्चिम, गुरु रोड, संजय कालोनी, गांधी ग्राम, न्यू पटेलनगर, पटेलनगर बाजार - सुविधा स्टोर, सहारनपुर रोड, 09410555501, शॉप एंड शॉप पटेलनगर 9568979555, निहारिका जनरल स्टोर 9758971210, विशाखा स्टोर इंद्रापुरम 9557926698्र अंसारी प्रोविजन स्टोर न्यू पटेलनगर 8449193850, रावत जनरल स्टोर 9411575754, गुप्ता प्रोविजन सटोर 9927781550, सतीश जनरल स्टोर नई बस्ती 9997207116, विशाल मेगा मार्ट 7252036036, रामसंुदर वर्मा 8755266095, गुलशन प्रोविजन स्टोर 9897830309 भंडारी बाग, दरभंगा कालोनी, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग, एसजीआरआर कॉलेज, विश्वकर्मा कालोनी...

उत्तराखंड सरकार : निजी स्कूल संचालकों को फीस अभी न लेने के कड़े निर्देश । स्कूल खुलने के बाद ही फीस जमा करे । उत्तराखंड के निजी स्कूलों ICSE CBSE सभी अन्य बोर्ड में लागु

Image
स्कूल खुलने के बाद ही फीस जमा करे । उत्तराखंड के निजी ICSE CBSE सभी अन्य बोर्ड में लागु ।उत्तराखंड सरकार : निजी स्कूल संचालकों को फीस अभी न लेने के कड़े निर्देश

लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 25 मार्च 2020 को उत्तराखंड में कुल 51 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Image
 *कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 25 मार्च 2020 को प्रदेश में कुल 51 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया।* मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।   : *देहरादून में आज 25 मार्च 2020 लाकडाउन में हुई पुलिस कार्यवाही* उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 31 मार्च 2020 तक सम्पूर्ण प्रदेश को लाॅक डाउन किया गया है। जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, ऑफिस व अन्य को बन्द रखते हुए आम जनमानस को जब तक अति आवश्यक न हो घरो में ही रहने के निर्देश दिये गये थे। आज दिनांक 25/03/20 को लाॅक डाउन के तीसरे दिन जनपद पुलिस द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में कड़ाई के साथ उक्त आदेशों का अनुपालन कराया गया, इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लगाये गए बैरियरर्स पर बाहर निकलने वाले वाहनों/व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी, साथ ही अनावश्यक रूप से शहर में विचरण कर आदेशो की अवज्ञा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई-...

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 से घटकर 3 हो गई है

Image
जहाँ देश विदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है उत्तराखंड के लिए एक राहत भरी खबर है। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 से घटकर 3 हो गई है । देहरादून में भर्ती दो आईएसएस अफसरों में से एक अफसर की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अस्पताल प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि इन आईएफएस अफसर ने डॉक्टरों के निर्देशों का सही से पालन किया, दवाई ठीक टाइम पर खाई और साफ सफाई का अधिक ध्यान रखा गया। यही कारण है कि इनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया और अब इनकी एक जांच मे कोरोना संक्रमण नेगेटिव आ गया है। दो जांच अभी बाकी है।  गौरतलब है कि इन मरीजों की देखभाल श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग अग्रवाल तथा डॉ रणजीत सिंह कर रहे हैं। इस राहत भरी खबर से कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे डॉक्टरों और नर्सों में भी खुशी की लहर है। अभी आई एफ एस अफसर को कुछ दिन और सघन देखभाल में रखा जाएगा। ठीक होने के बाद यह अफसर लोगों से मिल सकते है लेकिन फिर भी इन्हें घर में लाॅकडाउन मे रहना पड़ेगा, क्योंकि खुले में जाने से इन्हें दोबारा संक्रमण हो सकता है। आप सभी से अपील है कि लॉक डाउन में अपने घरों से न निकल...

Corona control room District wise Uttarakhand contact Details विशेष महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर्स

Image

आज से सख्ती शूरु । घर से जरूरत की सामान खरीदने को 7 से 10 am सुबह ही इजाजत ।

Image
आज 24 मार्च 2020 से लॉक डाउन में सख्ती शूरु । घर से जरूरत की सामान खरीदने को भी सिर्फ 7 से 10 am सुबह ही इजाजत । हॉस्पिटल में बता कर मरीज ले जाने के अलावा कोई प्राइवेट गाड़ी में न निकले । घर पर रहे अपनों के साथ और प्रशासन को सहयोग करे । बाहर न निकले करोना से घर में रहने से ही बचाव है ।