31मार्च 2020 मंगलवार को सुबह सात बजे से रात्री आठ बजे तक 13 घंटे के लिए यातायात खोला जायेगा उत्तराखंड मे कहीं भी आ-जा सकेंगे लोग। एक जनपद से दूसरे जनपद जाना चाहते हैं, या इससे दूसरे राज्यों के लोग भी उत्तराखंड के बॉर्डर तक आ जा सकेंगे। सभी जनपदों के भी भीतर यातायात चालू रहेगा और लोगों को दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाने मे पूरी तरह छूट दी गयी है। उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन भी एक दिन के लिए चालू रखा गया है।


 March 28, 2020
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश मे जगह जगह फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का राहत भरा फैसला लिया है।


समाचार ऐंजेंसी एएनआई के हवाले से सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया है कि जो भी लोग रास्तों मे फंसे हैं या अन्य परेशानी के कारण एक जनपद से दूसरे जनपद जाना चाहते हैं, उनके लिए मंगलवार 31 मार्च को सुबह सात बजे से रात्री आठ बजे तक 13 घंटे के लिए यातायात खोला जायेगा। इससे दूसरे राज्यों के लोग भी उत्तराखंड के बॉर्डर तक आ जा सकेंगे।
उन्होने बताया कि इस दौरान सभी जनपदों के भी भीतर यातायात चालू रहेगा और लोगों को दुपहिया और चौपहिया वाहन चलाने मे पूरी तरह छूट दी गयी है। उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन भी एक दिन के लिए चालू रखा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन