Corona Virus .... Precautions or Death
Corona*कोरोना वायरस
देश में कोरोनावायरस के कारण 4 मौतें होने के बाद सरकार ने अपनी एडवायजरी सख्त कर दी है। साथ ही, यात्रा से जुड़े कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं। सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि 22 मार्च से देश में किसी भी इंटनरेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध एक हफ्ते के लिए रहेगा। सरकार ने 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत दी है।
सरकार की एडवायजरी
1. 10 साल से कम उम्र के सभी बच्चे घर में रहें।
2. राज्य सरकारें 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की एडवायजरी जारी करें। यह एडवाजयरी मेडिकल स्टाफ, गवर्नमेंट स्टाफ, मेडिकल प्रोफेशनल्स और जनप्रतिनिधियों पर लागू नहीं होगी।
3. रेलवे और सिविल एविएशन छात्रों, मरीजों और दिव्यांग कैटेगरी में यात्रा करने पर दी जाने वाली रियायतों को सस्पेंड करें।
4. मास्क और सैनिटाइजर्स के ज्यादा दाम वसूलने वालों के खिलाफ फार्मा डिपार्टमेंट और उपभोक्ता मामलों का विभाग कार्रवाई करे।
इससे पहले सरकार ने 5 पॉइंट की ये एडवायजरी जारी की थी
- देशभर में स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल और मॉल 31 मार्च तक बंद रखे जाएं।
- 31 मार्च तक लोग एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
- अगर जरूरी न हो तो लोग बसों, ट्रेनों और विमानों की यात्रा से बचें।
- प्राइवेट सेक्टर में जहां तक संभव हो, संस्थान अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें।
- स्थानीय प्रशासन नेताओं और धर्मगुरुओं से बात करें ताकि वे अपनी सभाओं में ज्यादा लोगों का जमावड़ा कंट्रोल कर सकें।
इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर एक हफ्ते की रोक
अब सरकार ने सभी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर 22 मार्च से 29 मार्च के बीच रोक लगाने का फैसला लिया है। वहीं, विस्तारा ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से 15 अप्रैल के बीच बंद रखने का फैसला किया है।
*Corona*कोरोना वायरस*
*1- क्या है कोरोना वायरस?*
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.
*2- क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?*
इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है.
*3- क्या हैं इससे बचाव के उपाय?*
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अनावश्यक घूमने से बचें ।
Corona Virus precautions* for house-holds:
1. *Wash milk bags* the moment we take it & wash your hands immediately.
2. Consider *cancelling newspapers.*
3. *Keep a separate tray for couriers*. Courier person can place the envelope/pkg in the tray and courier may be left untouched for at least 24 hours.
4. *Instruct maids not to touch main door*. On entering the home, she has to immediatly wash hands thoroughly, before touching other things . After that, wipe the calling-bell switch with a cleaning fluid :)
3. *Avoid getting swiggy, amazon* etc as far as possible.
4. *Wash all fruits and vegitables* once we bring them home.
5. *Remote, phone and keyboards are the most highly contaminated* elements in our house. Clean them at least once a day using cleaning fluid *Ultra Shield* spray.
6. *Wash hands frequently* when in house or in office. Once every hour at least.
7. *Avoid public transport* as far as possible. Even Ola and Uber may be used when absolutely unavoidable.
8. *Avoid* gyms, swimming pool and other exercise areas, where surface contact or air-borne contamination is inevitable.
9. *Cancel* tuitions, dance/music classes, etc.
10. When you return home from office, shopping, etc. discard your clothes and *wash your hands with soap or Handwash thoroughly*.
11. Most importantly *do not touch hands anywhere on face*. Inform children and parents.
12. Ask senior citizens to *stop going for the routine walking* exercise.
13. Take immunity boosting supplements like *Noni, Amla, Alovera, Spurilina, Sea Bhakthon, Vital Complex, Curcumin, Neem.*
14.Spray *Ulta Shield* to clean home or office surfaces .
15 .Install *Sharp Airpurifier* for clean n gremfree fresh forest like air.
🙏
Sanjay Mall
President n Editor
Gorkha International
9897674126
Comments
Post a Comment