अंकित थापा देहरादून और पंकज गैरोला घनसाली टेहरी व 23 अन्य भारतीय बार्सिलोना में फसे । सरकार से मदद की गुहार ।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई भारतीयों के विदेशों मे फंसे होने की जानकारियां मिल रही हैं। पता चला है कि मर्चेंट नेवी का 23 सदस्यीय दल बार्सीलोना देश मे Pullmantor sovereign company नाम की एक कंपनी के 23 युवक फंसे पड़े हैं। इनमे से एक सदस्य अंकित थापा देहरादून उत्तराखंड के बैष्णव विहार का रहने वाला है और एक पंकज गैरोला घनसाली उत्तराखंड का है ।सभी फंसे युवाओं ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से वतन वापिसी की मांग की है।
ये अभी होटल कॉन्टिनेंटल बार्सिलोना में है । इनको खाना और मेडिकल केअर भी नही ठीक से नही मुहैया कराया गया है । कंपनी ने इन्हें यहाँ छोड़ दिया है । भारत मे अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा अभी रोक दिया गया है ।
Comments
Post a Comment