अंतरास्ट्रीय महिला दिवस  पी सी जेवेलर्स और सर्व महिला शक्ति समिति द्वारा बहुत ज्यादा संख्या मे  विशिष्ट महिला उधमिओं के साथ अति उत्साह में मनाया गया

प्रकासनार्थ 
देहरादून 8.3.2020
 आज अंतरास्ट्रीय महिला दिवस  पी सी जेवेलर्स और सर्व महिला शक्ति समिति द्वारा बहुत ज्यादा संख्या मे  विशिष्ट महिला उधमिओं के साथ  बद्रीविशाल वेडिंग पॉइंट में सुबह 11 बजे से अति उत्साह में मनाया गया ।
महिला उद्यमियों ने अपने अपने अनुभव साझा किया और बताया कि कैसे विषम परिस्थितियों में उन्होंने धैर्य न खोकर अपने मेहनत और आत्मविश्वास से विजय प्राप्त करके इस विशिष्ट मुकाम हासिल किया है । 
सोनी टीवी सुपर स्टार सिंगर शीकायना मुखिया और अनुष्का ने अपने गीत के प्रतिभा दिखा सभी का दिल जीत लिया ।
पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु सब को पौधों के साथ सम्मान किया गया । 
इस महिला दिवस के आयोजक  पी सी जेवेलर्स के रीजनल मैनेजर सुमिता थापा  और सर्व महिला शक्ति समिति अध्यक्ष शिवानी गुप्ता थी । इसमें भागीदारी अंकुर लटवाल, क्लस्टर प्रबंधक रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस व पूनम जुयाल, शाखा प्रबंधक रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की थी।


महिला दिवस में पूजा सुब्बा अध्यक्ष सबकी सहेली एवम उपाध्यक्ष गोर्खाली सुधार सभा ने शिरकत करते हुए इस आयोजन की बहुत तारीफ किया , गोर्खा इंटरनेशनल महिला अध्यक्ष शीतल मल्ल ने भी आयोजन की तारीफ की , उमा उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष जी डी एफ , सुनीता पवार, ज्योति डोभाल , सोनिका भंडारी आदि उपस्थित थी ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन