डायरेक्ट सेल्लिंग से बेहतर स्वास्थ जीवन जीने और अपने सपनों को पूरा करने के अवसर
https://youtu.be/bC665Q8c3OMडायरेक्ट सेल्लिंग से बेहतर स्वास्थ जीवन जीने के अवसर
डायरेक्ट सेल्लिंग से बेहतर स्वास्थ जीवन जीने के अवसरडायरेक्ट सेल्लिंग से बेहतर स्वास्थ जीवन जीने के अवसर
4.3.2020 देहरादून ।
एक महत्वपूर्ण बेठक राजपुर रोड में संजय मल्ल के आवास और वेस्टीज बिग डील ऑफिस कैनाल रोड़ में आयोजित किया गया ।
लोगों से भरी बेठक को सम्बोधित करते हुए वेस्टीज डबल क्राउन डायरेक्टर संदीप व पवन जाटोर ने बताया कि वेस्टीज से लोगों के सपने पूरे होने लगे है । वेस्टीज लोगों को बिना किसी भारी इन्वेस्टमेंट के अपने जीवन को स्वास्थ और खुशियों से जीने का अवसर प्रदान करता है ।
देहरादून आयोजक संजय मल्ल ने बताया कि आज जब दुनिया करोना वायरस से ग्रस्त है तो लोगों को स्वस्थ जीवन पद्धति को अपनाना चाहिए । वेस्टीज के उत्पादन लोगों को स्वस्थ जीवन और सभी रोगों से प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होता है ।
वेस्टीज एक प्रमुख भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो दुनिया भर में डायरेक्ट सेल्लिंग के अवसर प्रदान करता है । ओमान , दुबई , थाईलैंड , नेपाल बहरीन और अन्य बहुत से देशों में कहीं भी आपको कार्य करने के लिए एक यूनीक आई डी देता है जिससे आप अपना व्यापार कहीं भी कर सकते है ।
वेस्टीज से जुड़ने के लिए या अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए या प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए सिर्फ एक कॉल या वॉट्सऐप गोर्खा इंटरनेशनल 9897674126 पर कीजिए ।
Comments
Post a Comment