लॉक डाउन की अवधि में श्रमिकों के वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी । जिस ठेकेदार के अधीन जितने श्रमिक कार्यरत हैं, उनकी खाने व रहने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाना संबंधित ठेकेदार का उत्तरदायित्व होगा। नही तो कार्रवाई की जाएगी ।

प्रेस नोट :- 


मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और डीजीपी अनिल रतूड़ी ने लॉकडाउन के दौरान सभी ठेकेदारों को अपने मजदूरों का वेतन न रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनको पहले से ही तय वेतन दिया जाए। उन्होंने मकान मालिकों से भी मजदूरों व छात्रों से किराया न लेने और मकान खाली न कराने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं
भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेश संख्या 40/3/2020-DM-I(A)  दिनांक 29 मार्च 2020 द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सूचित किया जाता हैं कि-


 *1* : *कोई भी व्यक्ति जनपद की सीमा से बाहर नहीं जाएगा* जो व्यक्ति जहां पर है, उसकी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था वहीं पर की जाएगी।
 *2* : लॉक डाउन की अवधि में *श्रमिकों के वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी* 
 *3* :जो लोग दुकानों /होटलों/ प्रतिष्ठानों में काम कर रहे हैं, उनके वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी
 *4* : *किराए पर रहने वाले श्रमिकों/ मजदूरों/ छात्रों* से मकान *मालिक द्वारा एक माह का किराया नहीं लिया जाएगा* ना ही उन्हे आवास/ कमरा खाली करने हेतु बाध्य किया जाएगा।
 *5* :जिस ठेकेदार के अधीन जितने श्रमिक कार्यरत हैं, उनकी खाने व रहने की सभी *आवश्यक व्यवस्थाएं करवाना संबंधित ठेकेदार का उत्तरदायित्व होगा।* 
 *6* :जो व्यक्ति अन्य राज्यों शहरों एवं अन्य जनपदों से वर्तमान में जनपद अंतर्गत प्रवेश कर चुके हैं उन्हें *14 दिन के होम क्वारांटाइन में रखा जाएगा* 


 उक्त निर्देशो का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध *आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं व भारतीय दंड संहिता की धारा 188* के अधीन कार्रवाई की जाएगी।


आदेशानुसार


पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार