प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन
देहरादून 22 मार्च 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन मिल रहा है ।
लोग अपने आप स्वयं अपनी इच्छा से करोना को हराने घर मे है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन
करोना को हराने के संकल्प से घरों के अंदर है । सड़के सुनी है । कोई नही दिख रहा है ।
घंटाघर ,Isbt , राजपुर रोड ,जाखन , पल्टन बाज़ार , चकराता रोड़ , रायपुर रोड , सहस्त्रधारा रोड , हाथीबड़कला , सालावाला, प्रेमनगर, विकासनगर आदि सब वीरान है ।
5 pm बजे के लिए तैयार है हाथो में थाली , शंख , घंटी बजाने के लिए । कुछ लोगो ने ड्रम सेट व गिटार व विभिन्न गाने बजाने के वादन यंत्रों को भी छत पर तैयार किया है । कुछ शंखनाद व गाने के ब्लूटूथ से बजाने के लिए व्हाट्सएप भी कर रहे है ।
आज का जनता कर्फ़्यू ऐतिहासिक महत्व का है कि 130 करोड़ भारतीय जनता एक साथ घर के अंदर स्वम इच्छा से है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक आह्वान से करोना को हराने के लिए ।
गोर्खा इंटरनेशनल संपादक व अध्यक्ष संजय मल्ल आप सबको आपके इच्छा शक्ति को प्रणाम करता है । आओ करोना को मिलकर हराये ।
Comments
Post a Comment