प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन

देहरादून 22 मार्च 2020 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन मिल रहा है ।


लोग अपने आप स्वयं अपनी इच्छा से                    करोना को हराने घर मे है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज 7am से 9pm का जनता कर्फ़्यू को आपार जनसमर्थन  करोना को हराने के संकल्प से घरों के अंदर है । सड़के सुनी है । कोई नही दिख रहा है । 


घंटाघर ,Isbt , राजपुर रोड ,जाखन , पल्टन बाज़ार , चकराता रोड़ , रायपुर रोड , सहस्त्रधारा रोड , हाथीबड़कला , सालावाला, प्रेमनगर, विकासनगर आदि सब वीरान है ।


5 pm बजे के लिए तैयार है हाथो में थाली , शंख , घंटी बजाने के लिए । कुछ लोगो ने ड्रम सेट व गिटार व विभिन्न गाने बजाने के वादन यंत्रों को भी छत पर तैयार किया है । कुछ शंखनाद व गाने के ब्लूटूथ से बजाने के लिए व्हाट्सएप भी कर रहे है ।


आज का जनता कर्फ़्यू ऐतिहासिक महत्व का है कि 130 करोड़ भारतीय जनता एक साथ घर के अंदर स्वम इच्छा से है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक आह्वान से करोना को हराने के लिए ।


गोर्खा इंटरनेशनल संपादक व अध्यक्ष संजय मल्ल आप सबको आपके इच्छा शक्ति को प्रणाम करता है । आओ करोना को मिलकर हराये ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन