प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22/03/2020 रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक "जनता कर्फ्यू" का आह्वान
प्रिय साथियों,
नमन
*आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22/03/2020 रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक "जनता कर्फ्यू" का आह्वान किया है और यह प्रार्थना की कि हम अपने घरों से बाहर नही निकलेंगे।*।
*अहं माननीय-प्रधानमंत्री- मोदी-महोदयेन कृत-आह्वान-अनुसारेण (जनता कर्फ्यू) रविवारे (22.03.2020) प्रातः 7 वादनतः रात्रि 9 वादन-पर्यन्तं स्व-गृहे एव निवसामीति प्रतिज्ञां करोमि।*
और
*22/3/20 को ही 5 pm शाम अपने घर के दरवाजे में या छत में खड़े होकर 5 मिनेट तक ताली , थाली , घंटी बजा कर धन्यवाद देगे अपने आवश्क सेवा कार्यरत कार्यकर्ता ... डॉक्टर ,पुलिस, मीडिया , सरकारी सेवा कार्यरत , सफाई व्यवस्था कार्यरत ...उन असंख्य लोगों का जो दिन रात संक्रामक से अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना वायरस संक्रामक से जनता का रोकथाम व उपचार कर रहे है और आवश्क सेवाओं को निर्विघ्न चलने में अपनी भूमिका निभा रहे है ।*
आईये हम देशवासी के साथ यह प्रण करें कि हम इस आह्वान का पालन करेंगे और अपनी नैतिक तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने सभी परिचितों को इस आह्वान के प्रति प्रेरित करेंगे ।।
सधन्यवाद
आपका अपना ही
*संजय मल्ल*
*संपादक व अध्यक्ष*
*गोर्खा इंटरनेशनल*
*9897674126*
Comments
Post a Comment