सालावाला हाथीबड़कला के कोरोना वारियर्स को सलाम । गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे है

 


 


 



कोरोना लॉकडाउन के इस विश्व महामारी की घड़ी में कई संस्थाओं  के कोरोना वारियर सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे बढ़ कर गरीबो ओर आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को मदद करने के लिए आगे आये है । 


आज हम उत्तराखंड देहरादुन के सालावाला वार्ड 4 की बात कर रहे है । कुछ कोरोना वारियर्स दिलाराम गुरुद्वारा साहिब में भोजन बना रहे है । रोटियां सालावाला के लोगो से नियमित रूप से लिया जा रहा है । वे फिर पुलिस की मदद से जगहों में बाट रहे है । इस मे मुख्य रूप से  सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , दिलाराम गुरुद्वारा प्रबंधक और हाथीबड़कला दिलाराम सालावाला के आम जन और  सेवादार दल है जो इस महामारी मे सेवा कर रहे है सेवादार दल जो इस महामारी मे सेवा कर रहे है उसमें सुरेन्द सिह,मनोहर भण्डारी जी( मन्नू भाई),ललित बोरा जी, दीपक खत्री जी, चिन्टू अग्रवाल,प्रितपाल भल्ला जी,(पल्ली भाई),संजीव अरोडा(बिट्टू भाई)मंत्री जी, कमल रतन(सोनू),विनय गुप्ता जी,गौरव (गोलू),दिनेश भाई आदि है । ऐसे कोरोना वारियर्स को गोर्खा इंटरनेशनल सलाम करता है।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार