सालावाला हाथीबड़कला के कोरोना वारियर्स को सलाम । गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे है

 


 


 



कोरोना लॉकडाउन के इस विश्व महामारी की घड़ी में कई संस्थाओं  के कोरोना वारियर सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे बढ़ कर गरीबो ओर आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों को मदद करने के लिए आगे आये है । 


आज हम उत्तराखंड देहरादुन के सालावाला वार्ड 4 की बात कर रहे है । कुछ कोरोना वारियर्स दिलाराम गुरुद्वारा साहिब में भोजन बना रहे है । रोटियां सालावाला के लोगो से नियमित रूप से लिया जा रहा है । वे फिर पुलिस की मदद से जगहों में बाट रहे है । इस मे मुख्य रूप से  सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , दिलाराम गुरुद्वारा प्रबंधक और हाथीबड़कला दिलाराम सालावाला के आम जन और  सेवादार दल है जो इस महामारी मे सेवा कर रहे है सेवादार दल जो इस महामारी मे सेवा कर रहे है उसमें सुरेन्द सिह,मनोहर भण्डारी जी( मन्नू भाई),ललित बोरा जी, दीपक खत्री जी, चिन्टू अग्रवाल,प्रितपाल भल्ला जी,(पल्ली भाई),संजीव अरोडा(बिट्टू भाई)मंत्री जी, कमल रतन(सोनू),विनय गुप्ता जी,गौरव (गोलू),दिनेश भाई आदि है । ऐसे कोरोना वारियर्स को गोर्खा इंटरनेशनल सलाम करता है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन