सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ECHS द्वारा दवाईयों के बिल रिएम्बर्स करने के लिए Special Sanction
*:: कोरोना वायरस (COVID - 19) के असर को कम करने के प्रयास - सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ECHS द्वारा दवाईयों के बिल रिएम्बर्स करने के लिए Special Sanction ::*
सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन ECHS के 23 मार्च 2020 के पत्र के अनुसार कोरोना वायरस (COVID - 19) के असर को कम करने के कुछ प्रयास किए गयें हैं. दवाईयों के बिल को करने के लिए Special Sanction दिया गया हैं. इस विषय में ध्यानमें रखने वाली कुछ बातें :-
१) वे ECHS लाभार्थी जिनको *लाइफ स्टाइल बीमारियाँ* (जीवनशैली जन्य बीमारियाँ) हैं और उसके चलते वे लम्बी ट्रीटमेंट ले रहें हैं; वे अपनी एक महीने की *(अप्रिल 2020)* की दवाईयां *ECHS / सर्विस अस्पताल (MH, CH इत्यादी) / एम्पेनल्ड अस्पताल के द्वारा दिए गए आखरी (लेटेस्ट) प्रिस्क्रिप्शन के मुताबिक़* दवाईयां बाहर के कोई भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं.
२) ECHS लाभार्थियों को अपनी *अप्रिल 2020* की *लाइफ स्टाइल रोगों* की दवाइयों को लेने के लिए ECHS पोलिक्लिनिक आने के ज़रुरत नहीं रहेगी.
३) इन दवाईयों के रिएम्बर्समेंट के बिल ECHS लाभार्थियों द्वारा *15 मई 2020 के बाद* ECHS पोलिक्लिनिक पर जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कराने होंगे.
*इस विषय में कोई भी संवाद, प्रश्न और स्पष्टीकरण के लिए कृपया OIC के व्यक्तिगत मोबाईल पर या पॉलीक्लिनिक के नंबर पर पूछ सकते हैं.*
- *OIC*
*ई॰ सी॰ एच॰ एस॰ पोलिक्लनिक
Comments
Post a Comment