वित्त मंत्री माo निर्मला सीतारमण ने किया कोरोना से लड़ने के लिये गरीबों किसानों महिलाओं के लिये एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के बड़े राहत का एलान


26 मार्च 2020  भारत के वित्त मंत्री माo निर्मला सीतारमण ने किया किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए ऐलान


• राहत पैकेज : वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया ₹ एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान।


• कोरोना स्वास्थ्य वोर्रिर को ₹ 50 लाख बीमा : वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो लोग इस जंग को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें ₹ 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा।


• गरीब  को अन्न : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं और एक किलो दाल दिया जाएगा। यह तीन महीने तक दिया जाएगा। यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा। 


• कैश ट्रांसफर के बारे में 8 ऐलान : कोई मिनिमम बैलेंस शुल्क नही जून तक । कोई भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने बिना विथडरॉल फीस के सुविधा ।


•किसान : प्रधानमंत्री किसान योजना, किसान सम्मान निधि का फायदा 8 करोड़ 70 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। ₹ 2 हजार की किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंक ट्रांसफर कर दी जाएगी


•मनरेगा मजदूरों : मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी ₹182 रुपये से बढ़ाकर ₹ 202 रुपये कर दी गई है।



• बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं :  तीन महीने तक बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। यह दो किस्तों में दिया जाएगा। 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा


• मुफ्त सिलिंडर : उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे


•महिला स्वयं सहायता समूह ₹  20 लाख : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दीनदयाल योजना के तहत उनको ₹ 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा, यह अमाउंट पहले ₹  10 लाख था।


• संगठित क्षेत्र : अगले तीन महीने तक 12+12 प्रतिशत EPF में सरकार योगदान देगी। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 प्रतिशत कर्मचारी की 15 हजार से कम हो सैलरी।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन