विदेश में फसे भारतीयों को भी भारत मे लाने पर विचार । USA में वापसी के रेजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ।
बाहर विदेश में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए भी भारत सरकार विचार कर रही है कि किस तरह से भारतीयों को देश वापसी किया जाये । पहले चरण की शुरुआत संभवत: खाड़ी देश, ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों से होगी। इसके बाद अमेरिका के बारे में विचार किया जाएगा। भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय सामुदायिक संगठनों और हाल में संपर्क किए गए लोगों को ईमले भेजना शुरू किया। वैसे लोग जो घर वापस जाना चाहते हैं, वे https://indianembassyusa.gov.in/Information_sheet1 पर पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि अभी यात्रा के संबंध में कोई तारीख नहीं तय की गई है।