Posts

Showing posts from April, 2020

विदेश में फसे भारतीयों को भी भारत मे लाने पर विचार । USA में वापसी के रेजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ।

             बाहर विदेश में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए भी भारत सरकार विचार कर रही है कि किस तरह से भारतीयों को देश वापसी किया जाये । पहले चरण की शुरुआत संभवत: खाड़ी देश, ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों से होगी। इसके बाद अमेरिका के बारे में विचार किया जाएगा। भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय सामुदायिक संगठनों और हाल में संपर्क किए गए लोगों को ईमले भेजना शुरू किया। वैसे लोग जो घर वापस जाना चाहते हैं, वे https://indianembassyusa.gov.in/Information_sheet1  पर पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि अभी यात्रा के संबंध में कोई तारीख नहीं तय की गई है।

उत्तराखंड ने लॉकडाउन में देश भर में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने की तैयारी शुरू, पंजीकरण यहां कराना होगा

Image
उत्तराखंड ने लॉकडाउन में देश भर में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाने की तैयारी शुरू, पंजीकरण यहां कराना होगा     April 30, 2020 देहरादून :  लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों को अपने-अपने राज्यों में ले जाने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइढलाइन के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अपने प्रदेश के प्रवासियों को वापस बुलाने को लेकर कवायद शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन पर कहा कि बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं, बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के लिए सभी मानकों के अनुसार उचित प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने एक पंजीकरण लिंक जारी किया है। http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर लॉकडाउन में फंसे हुए लोग वापस लौटने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। Trivendra Singh Rawat   ✔ @tsrawatbjp ...

लॉक डाउन में असहाय बिना परिवार के मृतक नेपाल निवासी को इलाज खर्चा और दाह संस्कार कर दिया मानव घर्म इंसानियत का परिचय ।

Image
https://youtu.be/DIOB24d9kx8   नेपाल निवासी निसीखोला गाउँ पालीका 3 छापाखानी बागलुङ के रहने वाले  जित बहादुर घर्ती मगर हरिद्वार उतराखंड मे  काम के सिलसिले में आया था। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन      में फस गया और इसी दौरान जित बहादुर के अचानक स्वास्थ्य मे गडबडी आ गई और जित बहादुर के साथीयो के माध्यम से हरिद्वार के हस्पितल मे ले जाया गया ।  लॉक डाउन के चलते हरिद्वार में दिल (Heart)की बिमारी का ईलाज न होने से Doctor ने देहरादून MCC HOSPITAL में ट्रान्सफर कर दिया यहाँ एक सप्ताह ईलाज के दौरान कल जित बहादुर ने इस सन्सार से बिदा लिया । जित बहादुर के यहाँ कोई परीवार रिस्तेदार न होने से हस्पितल प्रसासन को  दिक्कत आ राहा था अचानक कही से जित बहादुर के रिस्तेदार का फोन युवा समाज सेवी श्री टेकु मगर नई बस्ती केल्मेंट टावन देहरादून को आ जाता है । उन्होंने पुरा जानकरी लेने के बाद इस दुखद घडी में अपना मानवीय धर्म  निभाते हूए प्रदेश के गोर्खा कल्याण परिसद अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री टी डी भुटिया को जानकारी दिया और माo भुटिया जी ने तुरुन्त  माo मुख्य मं...

श्री बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली  गौरीकुंड से बर्फ़ीली रास्ते से पैदल यात्रा करके भीमबली होते हुए लिंचोली पहुँची

Image
आज 27 अप्रैल2020 को श्री बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली  गौरीकुंड से बर्फ़ीली रास्ते से पैदल यात्रा करके भीमबली होते हुए लिंचोली पहुँची । श्री शिव सिंह रावत (शिबू भाई) ग्राम रांसी ऊखीमठ ने डोली को अपने  कंधे पर उठा रखा है । सभी सेवक नंगे पांव है बर्फीले रास्ते मे भी  ।     26 अप्रैल 2020  सुबह 5 बजे  को बाबा केदारनाथ के मुख्य पुजारी बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली  गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना हुयी थी। गौरीकुंड तक वाहन से यात्रा तत्पश्चात बर्फीले रास्ते से पैदल यात्रा करके भीमबली होते हुए लिंचोली 27 अप्रैल और 28 अप्रैल केदारनाथ धाम पहुँचेगे ।   29 अप्रैल 2020 सुबह 6.10 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेगे । एक्सक्लुसिव फ़ोटो न्यूज़ :  Muneesh Kumar Gupta 

अक्षय तृतीया के दिन श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने की शुरुआत

Image
कल 25 अप्रैल 2020 को माँ गंगा जी की डोली उनके मायके व शीतकालीन प्रवास मुखबा से भैरोंघाटी के लिए रवाना हुई थी। भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद मां गंगा की डोली आज प्रातः 7 बजे गंगोत्री के लिए रवाना हुई। मां गंगा की भोग मूर्ति भैरव घाटी से गंगोत्री धाम  पहुचने पर गंगा पूजन,गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद विधि विधान के साथ गंगा जी की भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया। आज 26 अप्रैल दिन में 12.35 बजे खुले गंगोत्री धाम के कपाट। इस अवसर पर देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा तृतीया महापर्व की शुभ बेला पर श्रीपाँच मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये मात्र दान स्वरूप दिए तथा पहली पूजा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम से हुई। श्री यमुनोत्री जी की डोली आज प्रातः शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली से यमुनोत्री धाम पहुँची आज 26अप्रैल 2020 के दोपहर 12.41 पर खुले यमुनोत्री धाम के कपाट।   आज  अक्षय तृतीया के दिन श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने की शुरुआत हो गयी । प्रदेश के मुख...

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना

Image
आज  26 अप्रैल 2020  सुबह 5 बजे  को बाबा केदारनाथ के मुख्य पुजारी बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली को गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम को रवाना हुयी । गौरीकुंड तक वाहन से यात्रा तत्पश्चात    पैदल यात्रा करके भीमबली 27 अप्रैल और 28 अप्रैल केदारनाथ धाम पहुँचेगे ।   29 अप्रैल 2020 सुबह 6.10 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेगे । एक्सक्लुसिव फ़ोटो न्यूज़अनुकम्पा : सादर Muneesh Kumar Gupta 

त्रिवेंद्र सरकार ने लिये कई बड़े और अहम फैसले । उत्तराखंड के 9 ग्रीन जोन जिलों  में 7 से 6 बजे तक खुलेंगी दुकाने । देहरादून में क्या निर्णय ? आज से Covid19 हॉस्पिटल कौन से और आम ? उपसमिति रोजगार ?

Image
त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला । उत्तराखंड के 9 ग्रीन जोन जिलों  में 7 से 6 बजे तक खुलेंगी दुकाने । देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की 7 से 1 बजे वाली स्थिति बरकरार रहेगी। देहरादून। भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया।  बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूङी, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री शैलेश बगोली, श्रीमती राधिका झा उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा। यहां दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। शराब, नाई आदि जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया है, उन दुकानों को बंद रखा जाएगा। चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की ...

कोरोना की उत्तराखंड में ताजा स्थिति । ई - पास बनाने के लिये किसे कैसे आवेदन किया जाता है । जानिए ।

Image
ई - पास बनाने के लिये किसे कैसे आवेदन किया जाता है । जानिए । गोर्खा इंटरनेशनल

सिविल डिफेंस नार्थ पोस्ट2 क्षेत्र की लॉक डाउन के दौरान गरीबों की राशन की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सम्बंधित समस्या के निवारण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी से मिला ।

Image
दिनांक 23-4-2020 को सिविल डिफेंस के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर लोकेश गर्ग  (आई0सी0ओ0) के नेतृत्व में पोस्ट वार्डन विनोद यादव  पोस्ट 2 नार्थ केे यशपाल सिंह (सैक्टर  वार्डन ) , उत्तम अधिकारी (सैक्टर वार्डन ) तथा  आर0पी0शुक्ला (समाज सेवी) ने राजपुर रोड, सालावाला तथा विजय कालोनी क्षेत्र की राशन की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सम्बंधित समस्या के निवारण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी जशवंत सिंह कण्डारी से मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया । इस सम्बन्ध में  जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा  संज्ञान लेते हुए  दिनांक 24-4-2020 को एक विस्तृत आदेश पारित किया गया जिससे की अब सभी क्षेत्रों के लोगों को फायदा  मिल जाएगा । इस कार्य में प्रभागीय वार्डन उमेश्वर रावत ,उप प्रभागीय विश्व रमन , उपपोस्ट संजय मल्ल , सेक्टर वार्डन प्रदीप शर्मा व शिव शरण का विशेष सहयोग मिला ।   संजय मल्ल उपपोस्ट वार्डन पोस्ट2 नार्थ देहरादून सिविल डिफेंस