आज के कोरोना वारियर्स आफ द डे गजियावाला निवासी फौजी परिवार का 7 वर्षीय बच्चा अथर्व गुरुंग भी है जिसने अपनी गुल्लक में जोड़े गये 10200 रुपये नगद कोविद -19 में गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोष में दिए
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, आईएएस ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज के कोरोना वारियर्स आफ द डे गजियावाला निवासी फौजी परिवार का 7 वर्षीय बच्चा अथर्व गुरुंग भी है जिसने अपनी गुल्लक में जोड़े गये 10200 रुपये नगद कोविद -19 में गरीबों की मदद के लिए मुख्यमंत्री कोष में दिए हैं। ग्रेस एकेडमी की दूसरी क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा बड़ा होकर आईएएस बनना चाहता है। उसके पापा बीरेन्द्र सिंह गुरुंग व मम्मी अनू गुरूंग ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह अपनी गुल्लक में इकट्ठा किये गये इन रुपयों को गरीबों के लिए आईएएस को देने की जिद कर रहा था।
Comments
Post a Comment