अक्षय तृतीया के दिन श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने की शुरुआत
कल 25 अप्रैल 2020 को माँ गंगा जी की डोली उनके मायके व शीतकालीन प्रवास मुखबा से भैरोंघाटी के लिए रवाना हुई थी। भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद मां गंगा की डोली आज प्रातः 7 बजे गंगोत्री के लिए रवाना हुई। मां गंगा की भोग मूर्ति भैरव घाटी से गंगोत्री धाम पहुचने पर गंगा पूजन,गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद विधि विधान के साथ गंगा जी की भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया।
आज 26 अप्रैल दिन में 12.35 बजे खुले गंगोत्री धाम के कपाट। इस अवसर पर देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा तृतीया महापर्व की शुभ बेला पर श्रीपाँच मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये मात्र दान स्वरूप दिए तथा पहली पूजा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम से हुई।
श्री यमुनोत्री जी की डोली आज प्रातः शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली से यमुनोत्री धाम पहुँची आज 26अप्रैल 2020 के दोपहर 12.41 पर खुले यमुनोत्री धाम के कपाट।
आज अक्षय तृतीया के दिन श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड चार धाम के कपाट खुलने की शुरुआत हो गयी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल जी महाराज ने चार धामों के कपाट खुलने के अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने भी चारधाम यात्रा की शुरुआत होने पर बधाई दी है।
आज 27 अप्रैल2020 को श्री बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली गौरीकुंड से बर्फ़ीली रास्ते से पैदल यात्रा करके भीमबली होते हुए लिंचोली पहुँची
29 अप्रैल 2020 को 6.10 सुबह खुलेगे बाबा श्री केदारनाथ धाम के कपाट ।
15 मई 2020 को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ।
एक्सक्लुसिव फ़ोटो : साभार मुनीश कुमार गुप्ता
Comments
Post a Comment