ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय ने दिये विधायक जोशी को 500 पैकेट राशन


ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय ने दिये विधायक जोशी को 500 पैकेट राशन


देहरादून 24 अप्रैल: शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय की चैयरपर्सन राखी घनशाला ने उनके अनुरोध पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को 500 पैकेट राशन प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कमल घनसाला ने यह भी आश्वस्त किया है कि संकट की इस घड़ी में आगे भी आवश्यकता पड़ने पर विश्वविद्यालय की ओर से हरसम्भव मदद की जाएगी।
        अस्थल से जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान ने बताया कि ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी सहायता का वितरण अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्लीगाड़, फुलेत, सिल्ला, सरोना, बुराशखंडा, मोटीधार, नालीकला, सिमयारी स्थित सभी ग्राम पंचायतो में किया जा चुका है। उन्होंने विधायक जोशी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। उन्होनें बताया कि राशन के इन पैकेटों में आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, मसाले आदि सम्मिलित है।
        इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, भाजपा नेता अनुज कौशल, बीके कौल आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार