हाम्रॊ स्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखण्ड द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण अभियान को सहयोग
आज दिनांक 08 अप्रैल 2020
हाम्रॊ स्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखण्ड द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण अभियानसे प्रेरित होकर पूर्व प्रधान. एवं वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती घनीमाला ठकुरी (सदस्य हाम्रॊ स्वाभिमान ) ने प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापाजी को 3000/- रूपये सहयोग राशि प्रदान की ।
साथ ही श्रीमती सृष्टि राना एवं उनकी माताजी श्रीमती शांति थापा जी ने भी 2000/- रूपये सहयोग राशि प्रदान की । इस पुनीत कार्य हेतु बहुमूल्य योगदान हेतु प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा ने सबको हार्दिक धन्यवाद दिया।
जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण हेतु पैकिंग श्रमदान देते हुए मातृशक्तियाँ --प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा, श्रीमती पूनम गुरूंग,श्रीमती कविता क्षेत्री एव श्रीमती विनिता क्षेत्री ।
Comments
Post a Comment