कोरोना वारियर्स को सलाम । गरीबों के मदद को आगे आये ये लोग ।
कोरोना वायरस की वजह से पुरे विश्व में मानवता पर संकट छाया हुआ है। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए भारत की 130 करोड आबादी को घर में रहने को कहा गया है। ऐसे में कोरोनावायरस की वजह से सबसे अधिक प्रभाव निम्न स्तर के मजदूरों पड रहा है। जिन्हें काम करके अपना घर चलाना होता है। उन लोगो के लिए बहुत ही मुश्किल का समय है। ऐसे गरीब लोगों के मदद करने कई कोरोना वारियर्स आगे आये है ।गोर्खा इंटरनेशनल संजय मल्ल अध्यक्ष व संपादक देश के सभी कोरोना वारियर्स को अपने कलम से सलाम करता है और कुछ के बारे में लिखते है आज ।
हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ( पतंजली परिवार) दीन दुखियो, जरुरतमंदो के लिए सभी शाखाएँ पिछ्ले एक सप्ताह से पुरे भारत में खाद्यय सामग्री जरुरतमंद लोगो के समक्ष पहुचाँ रहा है। हाम्रो स्वाभिमान के स्वाभिमानी कार्यकर्ताओ ने आपस में दान एकत्रित करके राहत सामग्री जुटा रहे है। और स्वंम भी सहयोग राशी दे रहे है। दिल्ली में हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के केन्द्रिय महामन्त्री एडवोकेट प्रेम क्षेत्री और उनकी पत्नी अनिता क्षेत्री राष्ट्रिय संयोजिका ने स्वंम जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया ।
हाम्रो स्वाभिमान की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा और उनके सहयोगियों प्रभा शाह , राजन बस्नेत, माया पवार, कविता छेत्री, मधु खनाल , विकास राज ने थाना गढ़ी कैंट के मदद से नागेश्वर मंदिर के करीब 80 लोगों को भोजन सामग्री का वितरण किया ।
वीर गोरखा कल्याण समिति देहरादून द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत डोईवाला कोतवाली, सरकारी हॉस्पिटल, तहसील डोईवाला, चौक आदि स्थानों पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष व बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान, महासचिव विशाल थापा, कमल थापा ,मनोज तमांग, टेक बहादुर थापा,एडवोकेट मनीष धीमान, आशा , देविन शाही एवं महिला मोर्चे की डोईवाला की महामंत्री अल्पना प्रजापति , मीडिया प्रभारी वर्ष्षा वर्मा ने मीडिया कर्मी व पुलिस के साहसिक कोरोना कर्मवीर सथियो को गलब्स और सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया ।
Covid 19 के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन की वहज से कई लोग खाने की वेवस्था के चलते हर रोज जूझ रहे है। युवतीं संस्था की मेघा मल्ल द्वारा दूसरे राज्य के फसे हुए मज़दूर भाइयो को राशन की व्वस्था कराई गई। क्लेमनटाउन पुलिस की मद्द से युवातीं संस्था द्वारा 150 लोगो को खाना परोसा गया।
ठाकुरपुर युवा समिति ने असहाय, व जरूरतमंद तक़रीबन 100 परिवारों के लिए भोजन बनाकर वितरित किया जिसमे भारती टंडन, गणेश टंडन, पिया थापा, निशा थापा, मीना देवी, भीम बहादुर टंडन, अनुराग राणा, सुनील कोटनाला, राजेश थापा, आशुतोष छेत्री, नितिन खत्री, शंभू सिंह थापा, रतन थापा, कैलाश थापा, योगेश थापा, राजेश थापा, ललित पंत, सूर्य सेन, शंभू सेन, दीक्षा हमाल, एडवोकेट दिनेश , रजनी प्रधान, गीता बिष्ट, प्रवीण थापा, मनीषा नीरज खत्री, सुनील अंकिता छेत्री, निखिल कनौजिया, कमल शर्मा, सुखदेव, छेत्री, कमलेश बस्नेत, रॉबिन थापा, सपना थापा, संदीप गुसाईं, उषा छेत्री, रागिनी प्रधान, इंदु थापा, अर्चना छेत्री,सीता थापा,संजय जुयाल ने सहयोग किया ।
शिव शक्ति महिला कीर्तन मंडली ठाकुरपुर के तरफ से गांव के गरीबों को यथाशक्ति खाध सामग्री वितरण किया गया।
गोरखा सहायता दल के सहयोग से इस मुसीबत में गोरखा भाइयों का राशन का सेक्टर छह स्थित वृंदावन कॉलोनी झोपड़ियों में और सेक्टर 5 स्थित झोपड़ियों में पूरी चने की सब्जी और खीर का वितरण किया और राजीव नगर बंगाली टोला विनय की तलाब मैं वितरण किया गया जिसमें गोरखा सदस्य प्रदीप ठाकुर गंगा बहादुर किशन छेत्री अमित थापा पूनम सिंह राजेश कुमार ने राशन वितरण करने में अपना सहयोग दिया
मोहन प्रधान, गोमतीनगर, लखनऊ तथा उनके पूरे टीम गरीब परिवारों की मदद कर रही है ।
Comments
Post a Comment