लॉक डाउन में असहाय बिना परिवार के मृतक नेपाल निवासी को इलाज खर्चा और दाह संस्कार कर दिया मानव घर्म इंसानियत का परिचय ।

https://youtu.be/DIOB24d9kx8


 


नेपाल निवासी निसीखोला गाउँ पालीका 3 छापाखानी बागलुङ के रहने वाले  जित बहादुर घर्ती मगर हरिद्वार उतराखंड मे  काम के सिलसिले में आया था। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन      में फस गया और इसी दौरान जित बहादुर के अचानक स्वास्थ्य मे गडबडी आ गई और जित बहादुर के साथीयो के माध्यम से हरिद्वार के हस्पितल मे ले जाया गया ।  लॉक डाउन के चलते हरिद्वार में दिल (Heart)की बिमारी का ईलाज न होने से Doctor ने देहरादून MCC HOSPITAL में ट्रान्सफर कर दिया यहाँ एक सप्ताह ईलाज के दौरान कल जित बहादुर ने इस सन्सार से बिदा लिया । जित बहादुर के यहाँ कोई परीवार रिस्तेदार न होने से हस्पितल प्रसासन को  दिक्कत आ राहा था अचानक कही से जित बहादुर के रिस्तेदार का फोन युवा समाज सेवी श्री टेकु मगर नई बस्ती केल्मेंट टावन देहरादून को आ जाता है । उन्होंने पुरा जानकरी लेने के बाद इस दुखद घडी में अपना मानवीय धर्म  निभाते हूए प्रदेश के गोर्खा कल्याण परिसद अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री टी डी भुटिया को जानकारी दिया और माo भुटिया जी ने तुरुन्त  माo मुख्य मंत्री उतराखंड सरकार श्री त्रिवेंद्र रावत से बात कर के  इस महामारी कोरोना  के चलते लॉक डाउन  के विपरीत परिस्थितियों में मदद मांगी । माo मुख्यमंत्री जी ने जित बहादुर के ईलाज में आए खर्च रु 95000  और  समसान घाट तक ले जाने को मद्दत किया  । इस सहरानीय कार्य के लिये माo मुख्यमंत्री जी और उत्तराखंड सरकार की गोर्खा समुदाय में चर्चा चल रही है । 


 


 



 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार