मेघा मल्ल की युवती संस्था ने बस्तियों में रहने वालों लोगो को सहायता हेतु खाना वितरण किया । दिल को छूने वाली तश्वीरें ।

शुरू से ही आसपास रहने वाले गरीबो बस्तियों के लोगो की  सहायता को मेघा मल्ल की युवती संस्था ने बस्तियों में रहने वालों लोगो को 15 दिन का रासन दिया जिसमे चावल,दाल, आलू ,नामक हल्दी, चीनी दिया गया। उसके बाद युवती संस्था द्वारा 25 मलिन बस्ती में रहने वाले परिवार को 7 दिन का राशन वितरण किया गया। जिसमें चावल, तेल, चीनी ,दाल,आलू ,सोयाबीन, वितरण किये गए । कस्ट्रक्शन साइट पे काम करने वाले (मोथोरोवाला, केदारपुर, पटल नगर, केदारपुरम) दूसरे राज्य से आए मजदूर  जो #covid19 के वजह से हुए लॉकडाउन  से बेरोजगारी ओर भूख से भटक रहे है युवातीं संस्था उन सभी मदद के लिए आगे आकर मद्द कर रही है।
कार्डली गांव में ऐसे बहुत सारे परिवार रहते है जो दूसरे राज्य से यहा आकर  अपना गुजारा मजदूरी कर के करते है। युवातीं संस्था द्वारा यहां रहने वाले उत्तरप्रदेश, बिहार से आए गरीब परिवारों को राशन दिया गया।
खाना और राशन  की सहायता के साथ साथ लोगो को #socialdistancing   को लेकर भी युवती संस्था द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंजू जैन और मनीष जी की मदद से 100 से ज्यादा मास्क भी isbt के  मलिन बस्ती बाटे गए।।



  क्लैमिनटाउन पुलिस की मद्द से  विगत दिनों से  दुसरे राज्य से आये मज़दूर और किराए पर रह रही जरूरतमंद परिवार  की  युवती संस्था द्वारा  राशन की सहायता किया जा रहा है ।  लॉकडाउन की वहज से कई लोग अभी भी खाने की वेवस्था के चलते हर रोज जूझ रहे है। युवातीं संस्था द्वारा दूसरे राज्य के फसे हुए मज़दूर भाइयो को राशन की व्वस्था कराई गई। क्लेमनटाउन पुलिस की मद्द से युवातीं संस्था द्वारा 150 लोगो को खाना परोसा गया।।
8 अप्रैल से रोजाना 100 लोगो को खाना बना कर पहुचाने की प्रक्रिया शुरू किया गया जिसमें ocean एंड राधा आंटी नेे जरूरतमंत लोगो तक खाने पहुचाने में अपना  निश्वार्थ योगदान दिया ।
रोजाना 100 लोगो को भोजन पहुचाने की प्रक्रिया जारी  है  , रहेगा  ।


 



 



Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन