नागरिक सुरक्षा मुख्य वार्डन डा.सतीश अग्रवाल के नेतृत्व मे दिव्यांगों, अशक्तो,मजदूरों को भोजन वितरित किया नागरिक सुरक्षा वार्डनो ने


मुख्य वार्डन डा.सतीश अग्रवाल के नेतृत्व मे दिव्यांगों, अशक्तो,मजदूरों को भोजन वितरित किया नागरिक सुरक्षा वार्डनो ने




देहरादून- कोरोना वायरस के अंतर्गत कोविद-19 के कारण जारी जनता कर्फ्यू के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर, दिव्यांग व अशक्त नागरिकों की भूख दूर करने के उद्देश्य से श्री पुष्पक ज्योति IPS- मा० निदेशक नागरिक सुरक्षा एवं कमाडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड तथा सुश्री अनुराधा पाल,नगर मजिस्ट्रेट,देहरादून एवं उप नियंत्रक के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनो द्वारा डॉ सतीश अग्रवाल- मुख्यवार्डन के नेतृत्व में देहरादून के प्रमुख स्थानों पर बसे लोगों को पका भोजन उपलब्ध करवाया गया।



नागरिक सुरक्षा देहरादून के चीफ वार्डरन डॉ सतीश अग्रवाल ने नार्थ पोस्ट 2  में उम्मेश्वर रावत, पोस्ट वार्डरन 2 नार्थ विनोद यादव ,संजय मल्ल ,आर पी शुक्ला , यशपालसिंह  और  पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, का0 दिनेश सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण ,मलिक आदि के साथ हाथीबड़कला सालावाला और आस पास के छेत्र में गरीब जरूरतमंद लोगों को खाने के सामान ,दूध पॉकिट , सैनिटाइजर , मास्क और अन्य जरूरी सामान का वितरण किया ।




डॉ सतीश अग्रवाल मुख्य वार्डन के नेतृत्व में उमेश्वर सिंह रावत, नरेश रतूड़ी, लोकेश गर्ग, रामकुमार शर्मा, योगेन्द्र चौधरी, श्रीधर शर्मा,मुंशिर अंजुम, नरेंद्र लूथरा,बलविंदरसिंह,गुरजीतसिंह, गुरनैन सिंह, विपिन चाचरा, अनिल गोयल आदि सक्रिय वार्डनो द्वारा सहस्त्रधारा रोड, गांधी ग्राम, दून अस्पताल के पास, झंडा बाजार , राजपुर रोड आदि क्षेत्रों में रह रहे निर्धन नागरिकों को पका भोजन उपलब्ध करवाया गया। भोजन खाकर इन सभी ने नागरिक सुरक्षा देहरादून के सभी वार्डनो को दिल से दुआएं देकर सभी का धन्यवाद किया।


इस प्रकार सेवा कार्य करने पर श्री वी एस बुधियाल- अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व ने डॉ सतीश अग्रवाल- मुख्य वार्डन सहित सभी वार्डनो का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी वार्डनो जनता कर्फ्यू का सम्मान करते हुए अपने घरों में ही रह कर भयानक बीमारी से दूर रहें तथा संक्रमण से पूरी तरह बचने हेतु सभी को सहयोग देने का संदेश दिया।। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल, स्वयं सेवक द्वारा दी गई।


संजय मल्ल


डिप्टी पोस्ट वार्डन


नार्थ पोस्ट 2


नागरिक सुरक्षा


देहरादून


 



 


 




Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार