सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापक पूजा सुब्बा ने जरूरत मंदो को राहत सामग्री वितरण किया
सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट, देहरादून,
Covid 19:-
Helping Hands:--------
सबकी सहेली फॉउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा अपने सहयोगी सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों का सहयोग लेते हुये वरिष्ठ नागरिकों तक पका भोजन एवं जरूरतमंद तक सूखा खाद्य सामाग्रियों को पहुँचानें का प्रयास किया जा रहा है जिनकी भी सूचनाये ट्रस्ट से जुड़े लोगो को प्राप्त हो रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 13/04/2020 गढ़ी केंट एवं आसपास क्षेत्र के जरूरत मंद कामगार परिवार को खाद्य सामाग्रियों का सहयोग किया गया।
सबकी सहेली की संस्थापक पूजा सुब्बा द्वारा बताया गया कि सभी जरूरतमंद परिवार जिन्हे अभी तक एक भी बार सहायता नही मिला है। जिसकी पुष्टि उपरान्त सहयोग उपलब्ध कराया गया। उद्देश्य मात्र इतना है की सभी जरूरतमंद तक खाद्य सामाग्री पहुंचे। किसी को भी भूखा ना सोना पड़े तथा सामाग्रियों की जमाखोरी ना हो। आवश्यकतानुसार जरूरत के अनुसार दोबारा भी खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा ।
साथ ही अपने समाजसेवी सन्चेतक भाई -बहनों एवं मित्रों से अनुरोध भी करते है कि जिन भी जरूरतमंद भाई बहनों का नाम दे रहे है उनसे 2 प्रश्न अवश्य पूछियेगा।
(1) lock डाउन में क्या आपको कोई सहयोग मिला है अथवा नही?
(2) यदि मिला है तो किसके द्वारा ?
नोट :--- आधार/परिचय पत्र देखे ।
दिये जा रहे किट का विवरण इस प्रकार से है-
किट कोड 01 - (तीन दिन के लिए सामग्री)
क्रम सं0 सामग्री का नाम मात्रा
1 चावल 3 किलो
2 आटा 3 किलो
3 दाल 500 ग्राम
4 तेल 200 ml
5 चीनी 500 ग्राम
6 चायपत्ती 100 ग्राम
7 आलू 1 किलो
8 नमक 1/2 किलो
9 हल्दी 50 ग्राम
10 मिर्च 50 ग्राम
11 धनिया 50 ग्राम
12 नहाने का साबुन 1
13 कपड़े धोने का साबुन 1
14 न्यूट्री नगेट 250 ग्राम
किट कोड 02 - (एक हफ्ते के लिए सामग्री)
क्रम सं0 सामग्री का नाम मात्रा
1 चावल 5 किलो
2 आटा 5 किलो
3 दाल 1 किलो
4 तेल 1 लीटर
5 चीनी 1 किलो
6 चायपत्ती 200 ग्राम
7 आलू 1 किलो
8 नमक 1 पैकेट
9 हल्दी 100 ग्राम
10 मिर्च 100 ग्राम
11 धनिया 100 ग्राम
12 नहाने का साबुन 1
13 कपड़े धोने का साबुन 1
14 न्यूट्री नगेट 250 ग्राम
किट कोड 03 -- (15 दिन के लिए सामग्री)
क्रम सं0 सामग्री का नाम मात्रा
1 चावल 10 किलो
2 आटा 10 किलो
3 दाल 2 किलो
4 तेल 2 लीटर
5 चीनी 2 किलो
6 चायपत्ती 250 ग्राम
7 आलू 3 किलो
8 नमक 1 पैकेट
9 हल्दी 200 ग्राम
10 मिर्च 200 ग्राम
11 धनिया 200 ग्राम
12 नहाने का साबुन 2
13 कपड़े धोने का साबुन 2
14 न्यूट्री नगेट 500 ग्राम
किट कोड 04 - (एक महीने के लिए सामग्री)
क्रम सं0 सामग्री का नाम मात्रा
1 चावल 15 किलो
2 आटा 10 किलो
3 दाल 3 किलो
4 तेल 3 किलो
5 चीनी 3 किलो
6 चायपत्ती 500 ग्राम
7 आलू 5 किलो
8 नमक 1 पैकेट
9 हल्दी 200 ग्राम
10 मिर्च 200 ग्राम
11 धनिया 200 ग्राम
12 नहाने का साबुन 3
13 कपड़े धोने का साबुन 3
14 न्यूट्री नगेट 1 किलो
संपर्क सूत्र-
सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट, देहरादून
फोन नं0- 9897260530, 9897278424, 9410351525, 9760070633, 9927161897, 6397720677, 8126653475
Comments
Post a Comment