सिविल डिफेंस देहरादून नार्थ पोस्ट 2 के जांबाज वार्डन मुस्तेदी से सामाजिक कर्तव्यों की राह पर । सिविल डिफेंस सेवा में अग्रणी भूमिका में ।
सिविल डिफेंस देहरादून नॉर्थ पोस्ट2 के पोस्ट वार्डन विनोद यादव के नेतृत्व में गूँज संस्था के सौजन्य से 400 खाने के पैकेट ओर दूध के पैकेट बॉडीगार्ड बस्ती और हाथीबड़कला के बस्तियों में वितरित किया गया । साथ मे सेक्टर वार्डन यशपाल प्रदीप उपपोस्ट संजय मल्ल शिव शर्मा और अन्य सभी वार्डन का भी किसी न किसी तरह का सहयोग मिला । कोई फील्ड में खाना वितरण ड्यूटी सम्हाल रहा है तो कोई ट्राफीक कोई मीडिया प्रचार मेंं । सब श्रेष्ठ है सबको सलाम ।
Comments
Post a Comment