सिविल डिफेंस का हरेक वार्डन देहरादून में कोरोना वारियर बन निष्काम भाव से समाज सेवा में
कोविद-19 के कारण जारी लॉक डाउन में श्री पुष्पक ज्योति IPS- मा० निदेशक नागरिक सुरक्षा एवं कमाडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड तथा सुश्री अनुराधा पाल,नगर मजिस्ट्रेट,देहरादून एवं उप नियंत्रक के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा देहरादून के वार्डनो द्वारा डॉ सतीश अग्रवाल- मुख्यवार्डन के नेतृत्व में देहरादून के प्रमुख स्थानों पर बसे आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर, दिव्यांग व अशक्त नागरिकों की भूख दूर करने के उद्देश्य से लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है । सिविल डिफेंस वार्डन हर प्रमुख चौराहे में शासन और पुलिस को सहयोग कर रहे है । दुकानों और खाद्य सामग्री वितरण केन्द्रों में जनता को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की जानकारी दे रहे है । प्रभागीय वार्डन उमेश्वर सिंह रावत उपप्रभागीय वार्डन विश्व रमन आईसीओ लोकेश गर्ग देवेंद्र जगह जगह फील्ड में जा कर वार्डनों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे है ।
देहरादून में सिविल डिफेंस का हर वार्डन एक कोरोना वारियर्स बन किसी न किसी तरह से निष्काम भाव से समाज सेवा में अपना योगदान दे रहा है । कोई फील्ड में राहत सामग्री वितरण ड्यूटी सम्हाल रहा है तो कोई शासन व पुलिस को सहयोग कर रहा और कोई मीडिया प्रचार से कोरोना जागरूकता अभियान चला रहा है । वरिष्ठ वार्डन जो 55 साल से ऊपर है वे घर से मोबाइल पर अपना उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है ।
सिविल डिफेंस देहरादून नॉर्थ पोस्ट 2 के पोस्ट वार्डन विनोद यादव उपपोस्ट संजय मल्ल यशपाल सिंह प्रदीप शर्मा शिव शर्मा और अन्य सभी सेक्टर वार्डन भी किसी न किसी तरह का सामाजिक सहयोग कर रहे है ।
जो वार्डन लॉक डाउन के शासन निर्देश अनुसार घर मे बैठा हुआ है वह भी सामाजिक दवित्व का पालन कर रहा है ।
सबको सलाम ।
संजय मल्ल
उपपोस्ट वार्डन
नार्थ पोस्ट2
देहरादून
सिविल डिफेंस ।
Comments
Post a Comment