Posts

Showing posts from May, 2020

उत्तराखंड कोविड19 कोरोना 244 के पार । लिखते लिखते 245 इसमें महाराष्ट्र से आये 55 नैनीताल में ।

Image

उत्तराखण्ड शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तराखण्ड शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल उत्तराखंड देहारादून   May 21, 2020 देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 16 आईएएस अधिकारियों व आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्ड़ियाल को टिहरी गढ़वाल का डीएम बनाया गया है, जबकि पिथौरागढ़ की सीडीओ वंदना को रूद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है। आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमांऊ मंडल का आयुक्त बनाया गया है।  शैलेश बगौली से हटा कर परिवहन आयुक्त पद  प्रीतक्षा में चल रहे दीपेंद्र चैधरी को दे दिया गया। दीपेंद्र को राज्य संपत्ति अधिकारी भी बनाया गया है।  आईएएस नितेश कुमार झा को सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं चकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद हटाकर इसकी जिम्मेदारी अब आईएएस अमित नेगी को दे दी गई है।  कोरोना आपातकाल के बावजूद स्वास्थ्य सचिव नितेश झा को बदल दिया गया। उनकी जगह अमित सिंह नेगी लाए गए, जो वित्त और आपदा सचिव भी थे। नेगी से आपदा हटा के शैलेश बगौली को दे दिया गया। झा को सिंचाई और लघु सिंचाई, पेयजल विभाग दिया गया है।  अपर मुख्य सचिव ओम...

1 जून से चलेगी 200 ट्रैन । 21 मई से टिकट बुकिंग शुरू ।देखिये ट्रैन की लिस्ट ।

Image

सबसे अधिक ऊंचाई पर तीसरा केदार ...जय बाबा तुंगनाथ जी का कपाट 20 मई 2020 को सुबह विधिवत पूजा अर्चना द्वारा खुले । कोरोना यात्रा प्रतिबंधित काल मे फ़ोटो दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें । जय पंच केदार ।

Image

उत्तराखंड में अब हुये 111 आज ही आज 14 दुनिया से तुलना में भारत अभी भी अच्छा

Image

देहरादुन में lockdown4 में राहत जानिए कैसे

Image
देहरादुन में lockdown में राहत जानिए कैसे

CBSE rescheduled examination 12 th class जुलाई 2020 से नया टाइम टेबल देखिए ।

Image

18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे , डोली के अलौकिक फ़ोटो

Image
रुद्रप्रयाग। चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली शनिवार को पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिमालय के लिए रवाना हो गई। डोली के रवाना होने से पहले गोपीनाथ मंदिर कोठा प्रांगण में भक्तगणों ने भगवान की उत्सव डोली की पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगी। शनिवार को रुद्रनाथ की डोली ग्वाड़ और सगर गांव होते हुए रुद्रनाथ धाम के लिए रवाना हुई। देव डोली रात्रि प्रवास के लिए पनार बुग्याल पहुंचेगी। 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त में पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे

HQ Uttarakhand Sub Area  Fraternity .Sale of Liquor at Sub Area CSD  will start wef 18 May 2020. जानिए कैसे शराब का टोकन लेगे उत्तराखंड सब एरिया कैंटीन से

*HQ Uttarakhand Sub Area  Fraternity*  1. *Sale of Liquor at Sub Area CSD*  will start wef 18 May 2020. 2. Veterans  are requested to fwd whatsapp msg only one day prior on Mobile No  *9412080825*   to take Token No for vis the CSD to purchase liquor. Msg  for Liquor Tokens on any other Mobile No will not be accepted. The msg should give Age, Rk, Name,  and Cat (Exsm, Veer Nari or Dependent of Serving Pers). Approx 600 tokens will be allotted per day. 3. Msg for allotment of tokens will accepted between 09:00 am to 01:00pm only. Veterans are requested to vis the CSD only on allotment of Token No. In case a person does not get a reply you are requested to resend the msg for token next day. Msg for token of alloted age gp only will be accepted one day prior. 4. Days have been earmarked as per *age gp* as under:-   (a) 18 to 20 May -             70 yrs above.    (b) 21 to 23 May -  60yrs   ...

बिहार के लिए चलेगी 19 व 20 मई को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन

Image
डा.आशीष श्रीवास्तव,जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मन्डल रेल प्रबंधक को भेजे गए ट्रेन चलाने के कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को दोपहर एक बजे “अररिया” एवं शाम सात बजे “खगरिया” श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेगी जिसमें एक बजे वाली अररिया जाने वाली ट्रेन “कटिहार” जबकि सात बजे वाली खगरिया जाने वाली ट्रेन ” बक्सर, दानापुर (पटना डिस्ट्रिक्ट),बरौनी (वेगूसराय डिस्ट्रिक्ट) मे भी रुकेगी।  इसी प्रकार 20 मई को दोपहर एक बजे “बेतिया” जबकि शाम सात बजे “किशनगंज” के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। एक बजे बेतिया जाने वाली ट्रेन “मोतिहारी (ईस्ट चम्पारण) ” एवं सात बजे किशनगंज जाने वाली ट्रेन ” बरौनी (वेगूसराय डिस्ट्रिक्ट) मे भी रुकेगी।

लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखण्ड आने वाले नागरिकों, उत्तराखण्ड से बाहर प्रदेशों में जाने वाले नागरिकों और राज्य के अन्दर आवागमन हेतु गाइडलाइन जारी

देहरादून (महानाद) : DIG, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रिधिम अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखण्ड आने वाले नागरिकों, उत्तराखण्ड से बाहर प्रदेशों में जाने वाले नागरिकों और राज्य के अन्दर आवागमन हेतु कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं जो इस प्रकार है- 1. सबसे पहले वेबपोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ के अन्दर प्रवासी यात्रा पंजीकरण (COVID-19) में जाकर रजिस्ट्रेशन कर अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी। 2. प्रदेश नोडल अधिकारी द्वारा अन्य राज्य के नोडल अधिकारियों से उत्तराखण्ड आने वाले नागरिकों की सूची साझा की जायेगी। 3. जिसके बाद इन लोगों की नोडल अधिकारियों की सहायता से बसों में बैठने से पूर्व स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि उनमें कोरोना वायरस लक्षण नहीं मिलते है तो उनको उत्तराखण्ड लाया जायेगा और स्वास्थ विभाग की SOP के अनुसार 14 दिन तक होम कोरन्टाईन किया जायेगा। निजी वाहनों से उत्तराखण्ड वापस आ रहे व्यक्तियों के लिए दिशा निर्देश 1. निजी वाहनों से उत्तराखण्ड वापस आने वाले व्यक्तियों को आवश्यक रु...

लॉक डाउन4 मई 31तक , गाइड लाइन पढ़िये ।

Image
लॉक डाउन 4 अब 31 मई तक, गाइड लाइन पढ़िये