बिहार के लिए चलेगी 19 व 20 मई को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन
डा.आशीष श्रीवास्तव,जिलाधिकारी देहरादून द्वारा मन्डल रेल प्रबंधक को भेजे गए ट्रेन चलाने के कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को दोपहर एक बजे “अररिया” एवं शाम सात बजे “खगरिया” श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेगी जिसमें एक बजे वाली अररिया जाने वाली ट्रेन “कटिहार” जबकि सात बजे वाली खगरिया जाने वाली ट्रेन ” बक्सर, दानापुर (पटना डिस्ट्रिक्ट),बरौनी (वेगूसराय डिस्ट्रिक्ट) मे भी रुकेगी।
इसी प्रकार 20 मई को दोपहर एक बजे “बेतिया” जबकि शाम सात बजे “किशनगंज” के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। एक बजे बेतिया जाने वाली ट्रेन “मोतिहारी (ईस्ट चम्पारण) ” एवं सात बजे किशनगंज जाने वाली ट्रेन ” बरौनी (वेगूसराय डिस्ट्रिक्ट) मे भी रुकेगी।
Comments
Post a Comment