चीफ डिफेंस स्टाफ के आदेशानुसार  सेना ने कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए रविवार को फ्लाईपास्ट का आयोजन

देहरादून। चीफ डिफेंस स्टाफ के आदेशानुसार    सेना ने कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए रविवार को फ्लाईपास्ट का आयोजन किया। सेना के हेलीकॉप्टर ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से उड़ान भरी और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा की । देश भर में राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना वायरस से लड़ने को मोर्चा संभाल रहे डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, चिकित्सा सहायकों का रविवार को भारतीय वायुसेना ने फूलों की बरसात कर हौसला बढ़ाया। आसमान से बरसते फूलों को देख  कोरोना योद्धाओं के चेहरे खिल उठे। 
सुबह 10.15 बजे से 10.25 बजे तक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की बिल्डिंग के ऊपर से गुजरा। हेलीकॉप्टर ने जैसे ही वहां फूलों को बरसाया सभी लोग खुशी से झूम उठे। इसके बाद देहरादून के दून हॉस्पिटल में 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहां एकत्रित स्टाफ और डॉक्टरों ने छतों पर आकर यह नजारा देखा। हेलीकॉप्टर से फूलों को बरसते देख सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सभी कोरोना योद्धाओं ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए भारतीय सेना का धन्यवाद किया ।


710 प्रवासी और श्रमिक को किया रवाना।
लॉकडाउन के कारण गुरुग्राम से फंसे प्रदेश के प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है। शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे 560 चमोली के प्रवासियों को शनिवार को रवाना किया गया। शनिवार शाम को रुद्रप्रयाग के 350 प्रवासी हरिद्वार पहुंचे। नारसन सीमा पर जांच के बाद इन्हें हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में ठहराया गया। यहां भल्ला कॉलेज मैदान में पहुंचने के बाद चमोली जाने वाले 560 प्रवासी और हरिद्वार फंसे 150 श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई। यहां से इनको 41 बसों से चमोली भेजा गया। रविवार को 350 प्रवासियों को हरिद्वार से भेजा जाएगा। गुरुग्राम से हरिद्वार पहुंचे चमोली के 560 प्रवासियों के अलावा हरिद्वार में फंसे 150 श्रमिकों को शनिवार को स्क्रीनिंग के बाद चमोली भेजा गया। 41 बसों में यह प्रवासी और श्रमिक स्क्रीनिंग के बाद रवाना हुए। प्रशासन की ओर से इनको बसों में भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन