राजपुर के जीआरडी काॅलेज से पौड़ी के लिए 4 बसों को रवाना । पौड़ी जनपद के 113 लोगों को देहरादून से भेजा गया है । मसुरी विधायक गणेश जोशी


फोटो: *उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों से पौड़ी के 113 लोगों को रवाना करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*


देहरादून 02 मई: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजपुर के जीआरडी काॅलेज से पौड़ी के लिए 4 बसों को रवाना किया। इन 4 बसों के माध्यम से पौड़ी जनपद के 113 लोगों को देहरादून से भेजा गया है। विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद देहरादून और पौड़ी प्रशासन के मध्य वार्ता के उपरान्त सभी लोगों की चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अपने-अपने घरों के लिए भेज दिया गया है। विधायक जोशी ने बताया कि इसमें अधिकांश विद्यार्थी थे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों के लिए भोजन के पैकेट एवं पानी की व्यवस्था भी की गयी।
         इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौर, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, दीपक अरोड़ा, विशाल कुल्हान आदि उपस्थित रहे।
  
*आवश्यक सूचना*
* राजपुर पुलिस से माध्यम से आपके परिचय में यदि कोई सज्जन अपने पैतृक निवास कुमाऊं, (पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत इत्यादि), चमोली अथवा राजस्थान जाना चाहता है। तो दिनांक 03 मई 2020 समय प्रातः 8 बजे स्थान जी.आर.डी. कॉलेज राजपुर देहरादून से सरकारी बसों द्वारा निशुल्क रवानगी होनी है।*  


                 
          विधायक गणेश जोशी ने बताया कि शनिवार को मोदी किचन के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डोभालवाला में 350 पैकेट, राजपुर में 1700 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट, गढ़ी कैंट 600 पैकेट एवं जाखन में 1600 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से अब तक दो लाख पचास हजार लोगों को भोजन प्रदान किया जा चुका है।


इस कार्यक्रमों में कोरोना वारियर्स सुश्री नेहा जोशी बीजेपी युथ राष्ट्रीय सहमीडिया, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, रेखा धस्माना ग्राफिक एरा ,पार्षद भूपेंद्र कठैत ,पार्षद कमल थापा ने उनका बहुत सहयोग किया । 


संजय मल्ल , मीडिया प्रमुख , श्रीदेवसुमन मण्डल, मसुरी विधानसभा , बीजेपी ।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रुप केप्टन आशिष थापा साहेब गणतन्त्र दिवसको अवसरमा "वायु सेना मेडल" ले सम्मानित

इंद्र सूर्य ट्रस्ट (IST) कर्नल अनिल थापा ने वर्ष के पहले दान अभियान की शुरुआत सरकारी प्राथमिक विद्यालय, नया गांव, देहरादून से किया

श्रुति तिवारी भाजपा हल्द्वानी सोशल मीडिया संयोजक

गोर्खा डोको संगीत महोत्सव ३० नोभेम्बरमा असमको लखिमपुरमा मुख्य आकर्षण शृष्टिशिल गायिका तृष्णा गुरुङ र कोलाब ब्यान्ड । मुख्य अतिथिका रुपमा गोर्खाका राष्ट्रिय नेता विमल गुरुङले महोत्सवको उद्घाटन गरने छन्। *गोलाघाट जिल्लाको सरुपथारमा असम नेपाली साहित्य सभाको स्वर्ण जयन्ती समारोह ५-८ डिसेम्बरमा*

श्री श्यामेंद्र कुमार साहू डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ वार्डनों की मासिक बैठक का आयोजन