उत्तराखंड सरकार ने रेल मंत्री से बात कर 11मई से प्रवासी उत्तराखंड को रेल से उत्तराखंड लाना शुरू । सूरत से काठगोदाम पहुची रेल । सूरत से हरिद्वार ट्रैन रवाना ।

https://www.facebook.com/100038577219143/posts/228691268426779/?sfnsn=wiwspwa&d=w&vh=i&extid=yP4SYzvyj9kI0LK9&d=w&vh=i


 


उत्तराखंड सरकार ने रेल मंत्री से बात कर जल्द रेल से प्रवासी उत्तराखंड को यहाँ लाने रेल 11 मई से शुरू ।


उत्तराखंड सरकार विभिन्न प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस उत्तराखंड ला रही है। वही आज 11 मई 20 से ट्रेनों के जरिए भी प्रवासियों को घर लाया जाना शुरू । 11 मई को सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से कुमाऊं के विभिन्न स्थानों के  प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन काठगोदाम के लिए निकली और 12 मई काठगोदाम पहुची। इस ट्रेन में कुमाऊं के लोग थे। इस ट्रेन के जरिए अल्मोड़ा के 119, बागेश्वर के 291, चंपावत के 6, हल्द्वानी के 462, नैनीताल के 48, पिथौरागढ़ के 254, रानीखेत के 4 और उधम सिंह नगर के 16 प्रवासी काठगोदाम पहुंचें.


वहीं 12 मई को भी दूसरी ट्रेन सूरत से हरिद्वार  रवाना ।


 



Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

भास्कर खुल्बे माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार नियुक्त उनके छोटे भाई जगदीश चन्द्र खुल्बे उत्तराखंड मुख्यमंत्री के सलाहकार