उत्तराखंड सरकार ने रेल मंत्री से बात कर 11मई से प्रवासी उत्तराखंड को रेल से उत्तराखंड लाना शुरू । सूरत से काठगोदाम पहुची रेल । सूरत से हरिद्वार ट्रैन रवाना ।
उत्तराखंड सरकार ने रेल मंत्री से बात कर जल्द रेल से प्रवासी उत्तराखंड को यहाँ लाने रेल 11 मई से शुरू ।
उत्तराखंड सरकार विभिन्न प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस उत्तराखंड ला रही है। वही आज 11 मई 20 से ट्रेनों के जरिए भी प्रवासियों को घर लाया जाना शुरू । 11 मई को सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से कुमाऊं के विभिन्न स्थानों के प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन काठगोदाम के लिए निकली और 12 मई काठगोदाम पहुची। इस ट्रेन में कुमाऊं के लोग थे। इस ट्रेन के जरिए अल्मोड़ा के 119, बागेश्वर के 291, चंपावत के 6, हल्द्वानी के 462, नैनीताल के 48, पिथौरागढ़ के 254, रानीखेत के 4 और उधम सिंह नगर के 16 प्रवासी काठगोदाम पहुंचें.
वहीं 12 मई को भी दूसरी ट्रेन सूरत से हरिद्वार रवाना ।
Comments
Post a Comment